Newswrap: पढ़ें, रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

सपा सरकार में मंत्री रहे तेज नारायण पांडे ने राम मंदिर के लिए खरीदे गए जमीन में घोटाले का आरोप लगाया है. वहीं वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े किए हैं. वहीं आम आदमी पार्टी अब गुजरात में सियासी जमीन तैयार करने की कोशिश में जुट गई है.

Advertisement
बड़ी खबरें बड़ी खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि एनडीए गठबंधन में बीजेपी ने उनकी पार्टी के साथ गुलामों वाला बर्ताव किया. सपा सरकार में मंत्री रहे तेज नारायण पांडे ने राम मंदिर के लिए खरीदे गए जमीन में घोटाले का आरोप लगाया है. वहीं वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े किए हैं. वहीं आम आदमी पार्टी अब गुजरात में सियासी जमीन तैयार करने की कोशिश में जुट गई है. पढ़ें, रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

1. BJP के साथ गठबंधन वाली सरकार में शिवसेना के साथ गुलामों जैसा बर्ताव किया गया- संजय राउत
अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने शनिवार को जलगांव में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि महाराष्ट्र में जब बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन वाली सरकार थी तब बीजेपी ने शिवसेना से गुलामों की तरह बर्ताव किया था. उन्होंने कहा कि सरकार में शिवसेना को तरजीह ना देकर बीजेपी शिवसेना को खत्म करना चाहती थी.

2. 10 मिनट में 2 करोड़ के हुए 18 करोड़, राम मंदिर के लिए खरीदी जमीन में घोटाले का आरोप
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन पर सवाल उठाए गए हैं. जमीन की खरीद में घोटाले का आरोप लगाया गया है. अयोध्या के पूर्व विधायक और सपा सरकार में राज्य मंत्री रहे तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि 2 करोड़ में जमीन का बैनामा हुआ और उसी दिन फिर साढ़े 18 करोड़ में एग्रीमेंट हुआ. एग्रीमेंट और बैनामा दोनों में ही ट्रस्टी अनिल मिश्रा और मेयर ऋषिकेष उपाध्याय गवाह हैं. 18 मार्च 2021 को ही करीब 10 मिनट पहले बैनामा भी हुआ और फिर एग्रीमेंट भी, जिस जमीन को दो करोड़ में खरीदा गया उसी जमीन का 10 मिनट बाद साढ़े 18 करोड़ में एग्रीमेंट क्यों हुआ?

Advertisement

3. कपिल सिब्बल ने कांग्रेस नेतृत्व पर उठाए सवाल! कहा- देश को मजबूत, विश्वसनीय विपक्ष की जरूरत
कांग्रेस के कई बड़े नेता जो राहुल गांधी के करीबी थे, उनमें से कई ने पार्टी छोड़ दी है. इस फेहरिस्त में ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद सरीखे नेताओं का नाम शामिल है. वहीं राजस्थान में सचिन पायलट और पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू नाराज बताए जा रहे हैं. ऐसे में फिर से पार्टी के भीतर ही कई सवाल उठने लगे हैं. इन सवालों को और बल तब मिला जब कांग्रेस के सीनियर नेता कपिल सिब्बल ने रविवार को पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठा दिए.

4. गुजरात में जमीन मजबूत करने की तैयारी! कल अहमदाबाद जाएंगे सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली की सियासत में कुछ ही सालों में अपना कद बढ़ाने वाली आम आदमी पार्टी अब गुजरात में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना चाहती है. कोशिश तो पहले भी हुई, लेकिन वो सफलता हाथ नहीं लगी. अब फिर गुजरात चुनाव करीब है और आम आदमी पार्टी अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को गुजरात दौरे पर निकल रहे हैं.

5. मिजोरम: नहीं रहा दुनिया की सबसे बड़ी फैमिली का मुखिया, परिवार में 38 पत्नियां, 89 बच्चे
दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया माने जाने वाले जिओना चाना का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मिजोरम के सीएम जोरमथांगा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. चाना के परिवार में 38 पत्नियां और 89 बच्चे हैं. इतना लंबा परिवार होने के नाते वह मिजोरम में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र थे.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement