पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर सके और उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. वहीं, यूपी और बिहार की सरकार ने विधानसभा में बजट पेश किए. इसके अलावा यूपी के मुजफ्फरनगर में बीजेपी के कार्यकर्ता और किसानों में झड़प हो गई. इसमें कई लोग घायल हो गए हैं. दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर मुंबई के एक होटल में मृत पाए गए.
1- पुडुचेरी में गिरी कांग्रेस सरकार, MK स्टालिन बोले- ये लोकतंत्र की हत्या
पुडुचेरी विधानसभा में कांग्रेस अपना बहुमत साबित नहीं कर पाई है. सोमवार को स्पीकर ने ऐलान किया कि सरकार के पास बहुमत नहीं है. इसके बाद मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. गौरतलब है कि विधानसभा में कांग्रेस के पास उसके 9 विधायकों के अलावा 2 डीएमके और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है. यानी कांग्रेस के पास 11 विधायकों (स्पीकर को लेकर 12) का समर्थन है, जबकि विधानसभा की वर्तमान स्थिति के मुताबिक उसे बहुमत के लिए 14 विधायकों का समर्थन चाहिए. हालांकि, फ्लोर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री नारायणसामी दावा करते रहे कि उनके पास निर्वाचित विधायकों में से बहुमत है.
2- यूपी बजट: छात्रों को टैबलेट, महिलाओं को सामर्थ्य, किसानों को मिलेगी आर्थिक सुरक्षा
राज्य की अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ाने के लिए सरकार ने जहां बुनियादी ढांचे के विकास और सूबे में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर फोकस किया है, वहीं रोजगार के मोर्चे पर भी अपना ध्यान लगाया गया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला कल्याण, कृषि, सिंचाई, औद्योगिक विकास, पर्यटन, क्षेत्रीय विकास तथा अवस्थापना सहित राज्य के हर सेक्टर के लिए बजट का प्रावधान किया है. राज्य में कोविड -19 की रोकथाम के लिए टीकाकरण योजना के लिए भी सरकार 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में की गई है. वहीं सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को और परिष्कृत कर लागू किये जाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत 1,200 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में की गई है.
3- Bihar Budget: मेडिकल और खेल यूनिवर्सिटी का ऐलान, हर जिले में खुलेगा मेगा स्किल सेंटर
डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद आज पहली बार बिहार का बजट पेश किया. इस दौरान डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने कहा कि हमने सभी सेक्टर के लोगों से सुझाव लेने के बाद बजट को तैयार किया है, ये समावेशी बजट है, इसमें हर तबके का ख्याल रखा गया है. इस दौरान तार किशोर प्रसाद ने सात निश्चिय पार्ट-2 योजना का ऐलान किया. डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जिसमें स्कीमों के लिए 1 लाख 518 करोड़ रुपये है. डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने कहा कि गोवंश विकास संस्थान की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही विदेश में शिक्षा प्राप्त करने जाने वाले छात्रों के लिए डिजिटल काउंसलिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी. दलहन को एमएसपी पर खरीदने का प्रयास किया जाएगा. राज्य के बाहर काम करने वाले लोगों का पंचायतवार डेटा इकट्ठा किया जाएगा.
4- यूपीः मुजफ्फरनगर में किसान और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़े, कई घायल
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार को किसान और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद नौबत मारपीट तक आ गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के सोरम गांव का है. इस घटना के संबंध में RLD नेता जयंत चौधरी ने ट्वीट किया है. जयंत चौधरी ने ट्वीट करके लिखा- सोरम गांव में बीजेपी नेताओं और किसानों के बीच संघर्ष, कई लोग घायल! किसान के पक्ष में बात नहीं होती तो कम से कम, व्यवहार तो अच्छा रखो. किसान की इज्जत तो करो! इब कानूनों के फायदे बताने जा रहे सरकार के नुमाइंदों की गुंडागर्दी बर्दाश्त करेंगे गांववाले?
5- दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर होटल में मृत पाए गए, खुदकुशी की आशंका
दादरा और नगर हवेली लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर का शव सोमवार को मुंबई के एक होटल में मिला है. मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके में स्थित एक होटल में मोहन डेलकर का शव मिला है. घटना की सूचना मिलते ही मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. पुलिस को सांसद मोहन डेलकर के पास से गुजराती में लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसलिए शुरुआती जांच में ये सुसाइड का मामला बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मोहन डेलकर ने फांसी के फंदे से लटककर सुसाइड की है. वे होटल सी ग्रीन के पांचवे फ्लोर पर स्थित एक कमरे में ठहरे हुए थे. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मौत का असली कारण पोस्ट मार्टम के बाद ही पता चल सकेगा.
aajtak.in