मऊ से बसपा विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी ने बुधवार को राष्ट्रपति को पत्र लिखकर अपने पति को पंजाब से उत्तर प्रदेश लाने के दौरान उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने का आदेश देने की गुहार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले शुक्रवार को मुख्तार को 2 हफ्ते के अंदर यूपी की जेल में भेजने का आदेश दिया था. साथ ही पढ़ें बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
1. मुख्तार अंसारी की पत्नी ने राष्ट्रपति को लिखा खत, यूपी लाते समय फर्जी एनकाउंटर की जताई आशंका
माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा है कि उनके पति मुख्तार अंसारी इस समय पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च को अपने आदेश में उन्हें रोपड़ जेल से 2 सप्ताह के भीतर यूपी भेजने का आदेश दिया है.
2.महाराष्ट्र: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नागपुर से लॉकडाउन हटा, जारी रहेगी सख्ती
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नागपुर में लगा लॉकडाउन आज हटा लिया गया है. नागपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे थे, जिसके बाद पहले 21 मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया था, जिसे बाद में 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया. लेकिन अब यहां के प्रशासन ने लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया है. नागपुर में अब राज्य सरकार के नियम ही लागू होंगे.
3.'ऑपरेशन कमल' मामले में येदियुरप्पा को झटका, HC ने दी जांच की मंजूरी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को 'ऑपरेशन कमल' मामले में झटका लगा है. इस मामले में हाई कोर्ट ने जांच को मंजूरी दे दी है. इस मामले को लेकर जनता दल सेकुलर के नेता नगन गौड़ा के बेटे शरण गौड़ा ने FIR दर्ज कराई थी. कर्नाटक हाई कोर्ट ने इस एफआईआर को रद्द करने की मांग वाली याचिका को रद्द कर दी है.
4.इकोनॉमी ने कोविड के बाद रफ्तार तो पकड़ी, लेकिन चुनौतियां बरकरार: World Bank
World Bank ने अपनी नवीनतम दक्षिण एशिया आर्थिक फोकस रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान भारत की वास्तविक आर्थिक वृद्धि दर 7.5 से 12.5% के बीच में रहने का अनुमान जताया है. World Bank की ये रिपोर्ट उसकी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ होने वाली सालाना बैठक से पहले आई है.
5.ममता ने विपक्ष के नेताओं को लिखी चिट्ठी, लोकतंत्र बचाने के लिए BJP के खिलाफ एकजुट होने की अपील
बंगाल में दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज बुधवार को विपक्षी दलों के नेताओं को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी के जरिए ममता ने लोकतंत्र बचाने के लिए विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील की है.
aajtak.in