किसानों और सरकार के बीच कृषि कानून के मसले पर जारी विवाद अब फिर बातचीत की ओर बढ़ रहा है. मंगलवार को दोनों पक्षों में बातचीत हो सकती है. वहीं पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में एंट्री की अटकलें तेज हो गई है. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के तुरंत बाद रामचंद्र प्रसाद सिंह यानी कि आरसीपी सिंह ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर निशाना साधा है.. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने धार्मिक स्थलों पर हमला कर माहौल बिगाड़ने की साजिश को नाकाम कर दिया है.. आज से भारत में वैक्सीन का मॉक ड्रिल भी शुरू हो रहा है. पढ़ें, सोमवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...
1. कल बातचीत की उम्मीद, आज सरकार देगी किसानों को जवाब
किसानों और सरकार के बीच कृषि कानून के मसले पर जारी विवाद अब फिर बातचीत की ओर बढ़ रहा है. मंगलवार को दोनों पक्षों में बातचीत हो सकती है, किसानों द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर सोमवार को सरकार जवाब देगी. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार मंथन से कुछ निर्णय निकलेगा. इस सबसे इतर किसानों ने अपना आंदोलन तेज करने की बात कही है, जगह-जगह प्रदर्शन और सामानों का बायकॉट जारी रहेगा.
2. आज अमित शाह के साथ नजर आएंगे सौरव गांगुली, कल बंगाल के राज्यपाल से की थी लंबी मीटिंग
पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में एंट्री की अटकलें तेज हो गई है. दरअसल, कल सौरव गांगुली अचानक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने जा पहुंचे. राजभवन ने इस मुलाकात को महज औपचरिक बताया, लेकिन कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
3. जेडीयू अध्यक्ष बनने के बाद RCP की BJP को खरी खरी- न पीठ में छुरा मारते हैं, न मौका देते हैं
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के तुरंत बाद रामचंद्र प्रसाद सिंह यानी कि आरसीपी सिंह ने इशारों-इशारों में सहयोगी दल बीजेपी को चेतावनी दी है. आरसीपी सिंह ने कहा है कि हम कोई साजिश नहीं रचते हैं. हम हमेशा अपने सहयोगियों के प्रति ईमानदार रहते हैं मगर अरुणाचल में जो हुआ वह सही नहीं था. आरसीपी के इस बयान को अरुणाचल प्रदेश के घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है. जहां जेडीयू के 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
4. J&K: धार्मिक स्थलों पर हमला कर माहौल बिगाड़ने की साजिश नाकाम, ग्रेनेड जब्त, 3 गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स ने आतंकियों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है और धार्मिक स्थलों पर हमले की उनकी साजिश को नाकाम कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने आतंकियों के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 6 ग्रेनेड भी जब्त किए हैं.
5. Coronavirus Vaccine: आज से भारत में वैक्सीन का मॉक ड्रिल, जानें कैसे और किन राज्यों में होगा?
ब्रिटेन और अमेरिका समेत कई देशों में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. भारत में भी कोरोना वैक्सीन के आने का बेसब्री से इंतजार है. वैक्सीन के आने से पहले भारत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की तैयारी करने में जुटा है. आज से भारत में वैक्सीन का 48 घंटे तक बड़ा मॉक ड्रिल शुरू हो रहा है.
aajtak.in