NewsWrap: पढ़ें रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार दिल्ली में फिर से बढ़ गई है. पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चैलेंज दिया है कि किसान और जॉब की बात करके दिखाएं. इसके अलावा  बिहार के सासाराम में अपराधियों ने कांग्रेस विधायक के भतीजे की हत्या कर दी.

Advertisement
मार्च महीने से गंभीर रोगियों का भी वैक्सीनेशन (फाइल फोटो- पीटीआई) मार्च महीने से गंभीर रोगियों का भी वैक्सीनेशन (फाइल फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार दिल्ली में फिर से बढ़ गई है. मार्च महीने से गंभीर रोगियों और बुजुर्गों को भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी. पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चैलेंज दिया है कि किसान और जॉब की बात करके दिखाएं. इसके अलावा  बिहार के सासाराम में अपराधियों ने कांग्रेस विधायक के भतीजे की हत्या कर दी.

Advertisement

1- दिल्ली में फिर तेज़ी से बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटे में 243 नए मामले, 3 की मौत

दिल्ली समेत पूरे देश में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के साथ-साथ 20 गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का सिलसिला मार्च के महीने से शुरू होने जा रहा है. दिल्ली में भी कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 27 फरवरी को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.36 फीसदी दर्ज हुई है. 26 फरवरी कोरोना संक्रमण दर 0.41 फीसदी तक पहुंच गई थी, जो पिछले एक महीने में सबसे अधिक थी. इससे पहले 29 जनवरी को 0.42 फीसदी संक्रमण दर दर्ज हुई थी. वहीं दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़कर 1307 हो गयी है, जबकि होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीज़ों का आंकड़ा बढ़कर 627 तक पहुंच गया है.

Advertisement

2- मार्च से गंभीर रोगियों और बुजुर्गों को लगेगा टीका

डॉक्टर सुनीला गर्ग ने बताया कि आम लोगों में बुजुर्गों को प्राथमिकता दी गई है. क्योंकि 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में कई तरह की गंभीर बीमारियां, जैसे स्ट्रोक, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कैंसर पाया जाता है. और इनको अगर कोविड-19 इंफेक्शन होगा तो वह ज्यादा घातक होगा, जो मृत्यु की एक वजह भी बन जाता है. ठीक उसी तरह से 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग, जिनमें गंभीर बीमारियां हैं वह भी रिस्क पर हैं. इन लोगों का अगर जल्द से जल्द टीकाकरण किया जाएगा तो उनमें कोरोना का संक्रमण होने की संभावना बहुत कम हो जाएगी और मृत्युदर में भी कमी आएगी.

3- मन की बात से पहले राहुल गांधी का PM मोदी को चैलेंज, हिम्मत है तो किसान और जॉब की बात करो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चैलेंज किया है. राहुल गांधी ने कहा कि हिम्मत है तो पीएम मोदी रोजगार और किसानों की बात करके दिखाएं. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, हिम्मत है तो करो- #KisanKiBaat #JobKiBaat. राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं. इससे पहले उन्होंने शनिवार को महंगाई के मोर्चे पर मोदी सरकार को घेरते हुए लिखा था,'' क्या कोई ऐसी जगह है जहां रोज़मर्रा की ज़रूरत का सामान मिलता हो और वहां जाकर आपको ऐसा ना लगे कि सरकार आपको लूट रही है?''

Advertisement

4- बिहारः सासाराम में कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

बिहार में अब विधायक के परिजन भी सुरक्षित नहीं हैं. सासाराम में कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे संजीव मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बाइक सवार तीन हमलावरों ने शनिवार को ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें संजीव मिश्रा की मौत हो गई. रोहतास जिला के परसथुआ में करगहर के कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे संजीव मिश्रा को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि संजीव मिश्रा परसथुआ स्थित अपने आवास पर थे, उसी दौरान तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. संजीव मिश्रा को चार गोली लगीं. वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वारदात के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए.

5- मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मामले में जैश-उल हिंद ने ली जिम्मेदारी, दी धमकी 

महाराष्ट्र के मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी गाड़ी के मामले में जैश-उल हिंद नाम के एक संगठन ने जिम्मेदारी ली है. इस संगठन ने टेलीग्राम ऐप के जरिए इस बात की जिम्मेदारी ली है. संगठन ने एक मैसेज के जरिए जांच एजेंसी को चैलेंज किया. मैसेज में लिखा गया है, ''रोक सकते हो तो रोक लो तुम कुछ नहीं कर पाए थे जब हमने तुम्हारी नाक के नीचे दिल्ली में तुम्हें हिट किया था, तुमने मोसाद के साथ हाथ मिलाया लेकिन कुछ नहीं हुआ, तुम लोग बुरी तरह फेल हुए और आगे भी तुम लोगों को सफलता नहीं मिलेगी''.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement