स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस समय देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,52,647 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,95,023 है जो कोरोना से संक्रमित होने के बाद सही हो चुके हैं. कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा 5,81,09,773 पहुंच चुका है. साथ ही पढ़ें शनिवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.
1. 24 घंटे में 62 हजार नए मामले, 291 लोगों की मौत, भारत में कोरोना का कहर जारी
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो भी सख्त हो चुकी है. दिल्ली मेट्रो ने मेट्रो में कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए फ्लाइंग टीम लगा दी है. जिसने अकेले 26 मार्च के दिन ही 758 यात्रियों पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन न करने के चलते जुर्माना लगाया है.
2.बंगालः 4 मिनट में अचानक घट गया मतदान! TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत
टीएमसी ने चुनाव आयोग से मतदान प्रतिशत में गड़बड़ी की लिखित शिकायत की है. तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि कांथी दक्षिण (216) और कांथी उत्तर (213) मतदान केंद्रों पर सुबह 9.13 बजे मतदान प्रतिशत क्रमशः 18.47% और 18.95% था लेकिन चार मिनट बाद 9.17 बजे यह घटकर क्रमशः 10.60% और 9:40% हो गया. पार्टी ने कहा कि यह गड़बड़ी है, चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.
3.बांग्लादेशः मंदिर में पूजा के बाद बोले PM मोदी- मां काली कोरोना से मुक्ति दिलाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सतखीरा जिले के ईश्वरपुर में योशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजी-अर्चना की. योशोरेश्वरी काली मंदिर को 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है.
4.सचिन तेंदुलकर को हुआ कोरोना, घर पर क्वारनटीन, जारी किया ये बयान
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है. इसके अलावा वो इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल और डॉक्टर की सलाह पर अमल कर रहे हैं.
5.ICC के नियम पर उठे सवाल, अंपायर के फैसले से पंत को 4 रनों का नुकसान
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऋषभ पंत और भारतीय टीम को अंपायर के फैसले के कारण 4 रनों का नुकसान झेलना पड़ा. ये वाकया भारत की पारी के 40वें ओवर में हुआ. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुरेन की गेंद पर ऋषभ पंत ने रिवर्स स्कूप खेला. लेकिन गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर बाउंड्री चली गई.
aajtak.in