Newswrap: पढ़ें, रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें

महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के बढ़ते केस की वजह से 14 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, निजी कोचिंग संस्थानों को 14 मार्च तक बंद कर दिया गया है.

Advertisement
Newswrap Newswrap

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को तमिलनाडु के विलिपुरम में विजय संकल्प यात्रा रैली को संबोधित किया. गुजरात के दाहोद में कुछ लोगों ने वोटिंग सेंटर में घुसकर ईवीएम (EVM) मशीन को तोड़ दिया. महाराष्ट्र सरकार में वन मंत्री संजय राठौड़ ने रविवार को इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस के असंतुष्टों और पार्टी नेतृत्व के बीच खींचतान एक निर्णायक दौर में पहुंच गया है. वहीं महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के बढ़ते केस की वजह से 14 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, निजी कोचिंग संस्थानों को 14 मार्च तक बंद कर दिया गया है.

Advertisement

1. मारन, करुणानिधि और गांधी परिवार पर अमित शाह का हमला, बोले- 2जी, 3जी, 4जी सब तमिलनाडु में हैं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को तमिलनाडु के विलिपुरम में विजय संकल्प यात्रा रैली को संबोधित किया. इस दौरान गृह मंत्री ने DMK और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में एक ओर भाजपा और AIADMK का गठबंधन है, जो रामचंद्रन, जयललिता और भाजपा के सिद्धांतों पर चलेगा. दूसरी ओर DMK और कांग्रेस का गठबंधन है जो वंशवाद परंपरा में विश्वास करता है. उन्होंने कहा कि 2जी, 3जी, 4जी सभी तमिलनाडु में हैं. 2जी- मारन परिवार की 2 पीढ़ियां. 3जी- करुणानिधि परिवार की 3 पीढ़ियां. 4जी- गांधी परिवार की 4 पीढ़ियां. ये भी तमिलनाडु में हमें मिलता है.

2. गुजरात निकाय चुनाव में बवाल, दाहोद में बूथ कैप्चरिंग-ईवीएम तोड़ी, विरमगांव में पथराव के बाद लाठीचार्ज

Advertisement

गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान दाहोद के धोडीया में बूथ कैप्चरिंग का मामला सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने वोटिंग सेंटर में घुसकर ईवीएम (EVM) मशीन को तोड़ दिया. वारदात के बाद मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. जिले के एसपी भी वोटिंग सेंटर पर पहुंच गए. वहीं स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान विरमगाम में बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच मारपीट हो गई. इस बीच पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

3. महाराष्ट्र: इस्तीफा देकर संजय राठौड़ बोले- निष्पक्ष जांच चाहता हूं, BJP ने कहा- दबाव में पद छोड़ा

महाराष्ट्र सरकार में वन मंत्री संजय राठौड़ ने रविवार को इस्तीफा दे दिया. संजय राठौड़ शिवसेना के कोटे से मंत्री बनाए गए थे. टिक टॉक स्टार पूजा चव्हाण की आत्महत्या के केस में राठौड़ का नाम जुड़ा, जिसके बाद से ही विपक्ष शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर है. बीजेपी का कहना है कि उसके द्वारा लगातार दबाव दिए जाने के कारण संजय राठौड़ को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. जबकि राठौड़ ने कहा कि मैं मामले में निष्पक्ष जांच चाहता हूं, ऐसे में इस्तीफा दे रहा हूं.

4. G-23 का द्वंद: गांधी कुनबे के लिए बड़ी चुनौती, 2 मई है डेडलाइन, क्या नेतृत्व का संकट खत्म होगा?
कांग्रेस के असंतुष्टों और पार्टी नेतृत्व के बीच खींचतान एक निर्णायक दौर में पहुंच गया है. लंबे समय से चल रहे इस जंग के नतीजे पांच राज्यों के चुनावी नतीजों पर निर्भर करता है. विधानसभा चुनाव के ये नतीजे 2 मई 2021 को आने वाले हैं. सोनिया, राहुल और प्रियंका की तिकड़ी के नेतृत्व में गांधी कुनबा चुनावी सफलता हासिल करने के लिए बेकरार है. लेकिन अगर हाल में आए एक ओपिनियन पोल पर यकीन किया जाए तो तमिलनाडु को छोड़कर जहां कि कांग्रेस जूनियर पार्टनर की भूमिका में है, भारत की इस ग्रैंड ओल्ड पार्टी को दूसरे राज्यों में चुनावी सफलता मिलने के कम ही आसार हैं. गांधी परिवार के लिए ये एक चिंताजनक संकेत है जो कि कठिन मेहनत कर असम और केरल के चुनावी पूर्वानुमानों को झुठलाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

5. कोरोना इफेक्ट: पुणे में 14 मार्च तक स्कूल-कॉलेज, कोचिंग बंद, प्रशासन का फैसला 

महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के बढ़ते केस की वजह से 14 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, निजी कोचिंग संस्थानों को 14 मार्च तक बंद कर दिया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र के कई शहरों में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है. कई जिलों में कोरोना के कई केस सामने आए हैं, इसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी खतरे को देखते हुए पुणे शहर के मेयर मुरलीधर मोहोल ने कॉलेज, स्कूल और निजी कोचिंग संस्थाओं को 14 मार्च तक बंद कर दिया है. ऐसा कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement