NewsWrap- पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें ...

बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी से ईवीएम पाए जाने पर उठे विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्हें इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं है. चुनाव आयोग को एक्शन लेना चाहिए. इस बीच दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन इस बार कोरोना की लहर पिछली बार से कम गंभीर है. पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
BJP नेता अमित शाह (फाइल-पीटीआई) BJP नेता अमित शाह (फाइल-पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी से ईवीएम पाए जाने पर उठे विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्हें इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं है. चुनाव आयोग को एक्शन लेना चाहिए. इस बीच दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन इस बार कोरोना की लहर पिछली बार से कम गंभीर है. पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. EVM पाए जाने के विवाद पर आजतक से बोले अमित शाह- किसने रोका, एक्शन ले चुनाव आयोग

असम के करीमगंज जिले में बीजेपी उम्मीदवार की कार से ईवीएम बरामद किए जाने के बाद राजनीति गरमा गई है और माहौल तनावपूर्ण हो गया है. बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी से ईवीएम पाए जाने पर उठे विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

2. दिल्ली में 3594 नए कोरोना केस, 14 लोगों ने तोड़ा दम, सीएम केजरीवाल बोले- नहीं लगेगा लॉकडाउन

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जोकि चिंता का विषय है, लेकिन इस बार कोरोना की लहर पिछली बार से कम गंभीर है. 

3. राजस्थानः किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, बीजेपी पर लगाया आरोप

Advertisement

कृषि कानूनों के विरोध में देश के कई हिस्सों का दौरा कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला किया गया है. टिकैत ने इसके लिए बीजेपी पर आरोप लगाया उन्होंने कहा कि बीजेपी के गुंडों द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया है.

4. ‘भगवान के प्रकोप’ से मरा दोस्त तो बाकी दो आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म

मंगलौर पुलिस ने कोरगाजा मंदिर में आपत्तिजनक वस्तुओं को फेंकने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों अब्दुल रहीम और तौफीक ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

5. 2024 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी में मोदी को चुनौती देने वाली हैं ममता?

एक रैली में पीएम मोदी ने कहा कि नंदीग्राम में अपनी हार को देखते हुए ममता बनर्जी दूसरी सीट से चुनाव लड़ने वाली हैं. इस दावे पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने तंज कसा और कहा कि 2024 में मोदी को वाराणसी में चुनौती दी जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement