News Wrap: पढ़ें बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें

खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा. पंजाब में जारी सियासी संग्राम के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. हालांकि मंगलवार को कैप्टन ने कहा था कि वह किसी राजनेता से नहीं मिलेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ में भी फिर से सियासी उठापठक शुरू हो सकती है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के 12 कांग्रेस विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं. पढ़िए बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो) पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा. पंजाब में जारी राजनीतिक घमासान के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. हालांकि मंगलवार को कैप्टन ने कहा था कि वह किसी राजनेता से नहीं मिलेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ में भी फिर से सियासी उठापठक शुरू हो सकती है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के 12 कांग्रेस विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं.  पढ़िए बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें...


'घर खाली' करने दिल्ली आए कैप्टन अमरिंदर अमित शाह से मिले, क्या छोड़ेंगे कांग्रेस का साथ?

Advertisement

पंजाब में जारी सियासी संग्राम के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज बुधवार शाम को बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट बैठक चली. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब कयास लगाए जा रहे हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह (79) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के प्रस्ताव पर विचार कर सकते हैं.

चार महीने पहले BJP से जुड़े थे मनीष, मौत से पहले फोन पर कही थी ये बात!

कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की संदिग्ध मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. मनीष गुप्ता और एक शख्स के बीच की बातचीत का ऑडियो सामने आया है. यह ऑडियो मौत से पहले का बताया जा रहा है. इस ऑडियो में मनीष कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि पुलिसवाले आ गए हैं, यहां माहौल बिगड़ रहा है.

कांग्रेस की मुसीबत और बढ़ी, अब छत्तीसगढ़ में बदलाव के लिए 12 MLA दिल्ली पहुंचे

Advertisement

पंजाब कांग्रेस में घमासान पहले से ही चालू है और अब छत्तीसगढ़ में भी फिर से सियासी उठापठक शुरू हो सकती है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के 12 कांग्रेस विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं. उन्होंने आलाकमान से मिलने का वक्त मांगा है. ये सभी विधायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी बताए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि ये लोग छत्तीसगढ़ में बदलाव के खिलाफ दिल्ली पहुंचे हैं.

 'जब अध्यक्ष नहीं तो कौन ले रहा फैसले?', कांग्रेस से सिब्बल के 7 बड़े सवाल

कांग्रेस की लीडरशिप पर पहले भी सवाल उठा चुके कपिल सिब्बल ने एक बार फिर से बड़े हमले किए हैं. कपिल सिब्बल ने कहा कि दुर्भाग्य है कि कांग्रेस के पास कोई चुना हुआ अध्यक्ष नहीं है. उन्होंने पंजाब में चल रहे घमासान और पार्टी के हालातों पर चर्चा के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक बुलाने की भी मांग की. इसके साथ ही सिब्बल ने बिना नाम लिए गांधी परिवार पर भी सवाल उठाए. हालांकि, वो साफ-साफ कुछ भी कहने से बचते रहे.

'दमदार सरकार से पूछो- सड़क से ये दुमदार कौन हटाएगा?', अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर लगातार हमलावर है. इस कड़ी में बुधवार को कन्नौज में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक जनसभा में योगी सरकार पर फिर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी वाले झूठ का अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र चलाते हैं. विकास के नाम पर प्रदेश में कुछ नहीं हुआ है. सड़कों की गुणवत्ता खत्म की गई है. इस दमदार सरकार से पूछना चाहिए कि सड़क से ये दुमदार कौन हटाएगा?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement