गुड मॉर्निंग! आज 29 मई है. इसी दिन साल 1953 में एडमंड हिलेरी और तेनजिंग नोर्गे दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले पर्वतारोही बने. आइए, अब जानते हैं कि आज के न्यूज मैन्यू में क्या-क्या है?
गुरुवार तड़का: प्रधानमंत्री मोदी का चार राज्यों का दौरा... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश (29-30 मई) का दौरा शुरू कर रहे हैं. सिक्किम में, वे गंगटोक में सिक्किम@50 स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे. बंगाल में पीएम मोदी अलीपुरद्वार और कूच बिहार में सिटी गैस वितरण परियोजना का शुभारंभ करने वाले हैं. बिहार में पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और 30 मई को, कराकट में ₹48,520 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा. यूपी में कानपुर नगर में ₹20,900 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी.
ग्लोबल प्लैटर: भारत का आतंकवाद विरोधी रुख... 'ऑपरेशन सिंदूर' ने ग्लोबल स्तर पर बहस को हवा दी है क्योंकि भारत के डेलिगेशन ने आतंकवाद पर ज़ीरो-टॉलेरेंस की पॉलिसी दोहराई है. शशि थरूर की सर्जिकल स्ट्राइक की टिप्पणी ने ग्लोबल स्तर पर पाकिस्तान को बेनकाब किया है.
'बीजेपी के सुपर प्रवक्ता...' कांग्रेस और टीएमसी सहित 12 विपक्षी दलों ने जून में स्पेशल पार्लियामेंट्री सेशन की मांग की है और मॉनसून सेशन तक देरी को खारिज कर दिया है.
सियासी मसाला: दायरा बढ़ाता तेज प्रताप का मामला... आरजेडी के पारिवारिक विवाद में तेज़ी तब आई जब अनुष्का यादव के भाई ने लालू प्रसाद यादव के परिवार पर तेज प्रताप को सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट करने के लिए मजबूर करने और ऐश्वर्या और अनुष्का की ज़िंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने तेज प्रताप को दरकिनार करने के लिए तेजस्वी की आलोचना की.
मॉनसून मिक्स: ईस्टर्न इंडिया में नमी... दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है. ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में दस्तक देने के बाद अगले दो दिनों में मॉनसून पश्चिम बंगाल में एंट्री करेगा. भारी बारिश और संभावित व्यवधान की संभावना है.
लीगल लस्सी: संजौली मस्जिद विवाद मामले में शिमला सेशन कोर्ट ने आज संजौली मस्जिद के मालिकाना हक़ विवाद पर सुनवाई की. वक्फ बोर्ड द्वारा जमीन का रिकॉर्ड उपलब्ध न कराए जाने की वजह से नगरपालिका द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पर रोक लगा दी गई है.
अंकिता भंडारी मामले में कोटद्वार कोर्ट 30 मई को फ़ैसला सुनाएगा. उसके पिता ने उसके हत्यारों के लिए मृत्युदंड की मांग की है.
सिक्योरिटी सांबर: जम्मू-कश्मीर में शाग, गोवा राजनाथ... केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिन के कश्मीर दौरे की शुरुआत कर रहे हैं. वे सिक्योरिटी रिव्यू करेंगे और पाकिस्तान के हमले से प्रभावित पुंछ के नागरिकों से मुलाकात करेंगे. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गोवा में नविका सागर परिक्रमा II फ्लैग सेरेमनी में शामिल होंगे और ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले आईएनएस विक्रांत के चालक दल के साथ बातचीत करेंगे.
स्पेस समोसा: भारतीय अंतरिक्ष यात्री का ऐतिहासिक मिशन... शुभांशु शुक्ला 40 साल में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बन गए हैं. वे ईडीटी पर नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से 14 दिवसीय मिशन के लिए रवाना हुए.
हेल्थ बाइट: कोरोना पर चेतावनी... WHO ने बताया कि ग्लोबल कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिविटी दर 11 फीसदी है, जो जुलाई 2024 के बाद सबसे ज्यादा है. इसमें दक्षिण-पूर्व एशिया और पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में उछाल आया है. NB.1.8.1 वेरिएंट 10 फीसदी से ज्यादा मामलों का कारण है.
पंजाब प्लैटर: AAP का उपचुनाव कैंपेन... आम आदमी पार्टी ने पंजाब उपचुनाव कैंपेन को तेज़ कर दिया है. लुधियाना में अरविंद केजरीवाल और जालंधर में मनीष सिसोदिया मैदान में हैं.
मणिपुर मसाला: एनडीए का पावरप्ले... एनडीए ने मणिपुर में 44 विधायकों के समर्थन का दावा किया है, जिसमें से 10 विधायकों ने राज्यपाल से राष्ट्रपति शासन खत्म करने और 'लोकप्रिय सरकार' बनाने की गुजारिश की है.
ग्लैमर गोलगप्पा: मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ड्रामा... रेचल गुप्ता का मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब आयोजकों ने कर्तव्यों का पालन न करने की वजह से खत्म कर दिया है, जबकि गुप्ता ने टॉक्सिक माहौल की वजह इस्तीफा देने का दावा किया है.
कन्नड़-तमिल विवाद... कमल हासन के द्वारा भाषा पर दिए गए बयान के बाद लोगों आक्रोश फैल गया और बेंगलुरु में शिकायत दर्ज कराई गई. हासन ने माफ़ी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी 'प्यार से प्रेरित थी.'
अब चलते-चलते... 29 मई, 1953 को हिलेरी और तेनजिंग ने एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की, जिससे यह साबित हुआ कि मानवता के लिए कोई भी शिखर बहुत ऊंचा नहीं है.
aajtak.in