News Menu 5 June: IPL में RCB की जीत और बेंगलुरु भगदड़, कन्नड़ विवाद के बीच कमल हासन की फिल्म रिलीज

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक बच्चा भी है. वहीं, 47 लोग घायल हो गए हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीड़ितों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.

Advertisement
आज तक का न्यूज मैन्यू आज तक का न्यूज मैन्यू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

गुड मॉर्निंग! आज पांच जून है. आज के ही दिन 1984 में भारतीय सेना ने ऑपरेशन ब्लूस्टार शुरू किया था, जो अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सिख चरमपंथी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले और उनके समर्थकों को हटाने के लिए चलाया गया सैन्य अभियान था. अब आइए जानते हैं कि आज के न्यूज मैन्यू में क्या-क्या है?

बिटर कप और बेंगलुरु की भगदड़... आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक बच्चा भी है. वहीं, 47 लोग घायल हो गए हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीड़ितों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.

Advertisement

कॉफी विद कांग्रेस... राहुल गांधी का हरियाणा दौरा... राहुल गांधी चंडीगढ़ दौरे पर हैं. उनका संगठन सृजन अभियान अभी भी जारी है. वह हरियाणा कांग्रेस के नेताओं से भी मिलेंगे. 

पॉलिटिकल पल्स... महाराष्ट्र में बीएमसी और स्थानीय निकाय चुनाव से पहले राज ठाकरे से गठबंधन को लेकर उद्धव ठाकरे तैयार हैं. लेकिन सवाल है कि क्या राज ठाकरे उनसे हाथ मिलाएंगे?

सदर्न स्टू और कमल हासन की ठग लाइफ की रिलीज... कमल हासन की ठग लाइफ दुनियाभर में रिलीज हो गई है लेकिन कन्नड़ और तमिल भाषा विवाद को लेकर कर्नाटक में फिल्म की स्क्रीनिंग बैन है. 

मॉनसून मेस और नॉर्थईस्ट में बाढ़ का संकट... नॉर्थईस्ट में बाढ़ और भूस्खलन से स्थिति बदतर है. 36 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 11 मौतें असम में हुई हैं. अरुणाचल प्रदेश में रेड अलर्ट है. पीएम मोदी ने नई दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक कर राहत प्रयासों की समीक्षा की.

Advertisement

डिफेंस दाल... भारतीय वायुसेना के पायलटों ने पाकिस्तान के PL-15 मिसाइलों को डिफ्यूज करने के लिए राफेल एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया था. 

टेक टोनिक... एक साइबर सिक्योरिटी फर्म ने एक बड़े भारतीय एड-टेक प्लेटफॉर्म पर डेटा लीक का पता लगाया है. इस डेटा लीक में लाखों लोगों के आधार नंबर, एड्रेस और जानकारी लीक होने का पता चला है.

आध्यात्म का तड़का... श्रीराम जन्मभूमि पर नवनिर्मित भव्य राम मंदिर के पहले तल पर स्थित राजदरबार में आज श्रीराम स्वयं विराजमान होंगे. आज यानी 5 जून को अभिजीत मुहूर्त और स्थिर लग्न में रामदरबार समेत मंदिर परिसर के सात अन्य मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होगा. इस पावन अवसर पर UP के सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. 

मुंबई मसाला... मुंबई का एक ऑटो ड्राइवर बिना ऑटो चलाए हर महीने पांच से आठ लाख की कमाई कर रहा है. वह अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर अपना ऑटो खड़ा रखता है और यहां आने वाले लोगों के सामान की देखरेख कर लाखों कमा रहा है.

क्रिकेट करी और गिल-गंभीर... भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभम गिल और हेड कोच गौतम गंभीर आज शाम 7.30 बजे मीडिया कॉन्फ्रेंस करेंगे और टीम की स्ट्रैटेजी और आगामी सीरीज पर चर्चा करेंगे.

पंजाब पल्स और ऑपरेशन ब्लूस्टार की एनिवर्सरी... ऑपरेशन ब्लूस्टार को 41 साल हो गए हैं. छह जून 1984 में भारतीय सेना ने ऑपरेशन ब्लूस्टार शुरू किया था, जो अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सिख चरमपंथी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले और उनके समर्थकों को हटाने के लिए चलाया गया सैन्य अभियान था.

Advertisement

लीगल लाड़ले और कोर्ट में क्या-क्या होगा?

डीपीएस द्वारका... दिल्ली हाईकोर्ट में आज उन परिजनों की याचिका पर सुनवाई होगी, जिनके बच्चों को फीस नहीं भरने की वजह से स्कूल से निकाला गया है.

नजीब अहमद केस... दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट जेएनयू के छात्र नजीब के लापता होने पर सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर फैसला सुनाएगी.

लैंड फॉर जॉब स्कैम... राउज एवेन्यू कोर्ट लालू यादव, तेजस्वी यादव और अन्य के नाम दर्ज ईडी की चार्जशी पर सुनवाई करेगी.
सत्येंद्र जैन केस... राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की चार्जशीट पर सुनवाई करेगी.

जासूसी केस... पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हसन और कासिम को आज पटियाा हाउस कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.

अब चलते-चलते... बेंगलुरु भगदड़ ने जीत को त्रासदी में बदल दिया. इससे क्राउड मैनेजमेंट में प्रशासन की नाकामी की पोल भी खुली और विवाद हो गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement