अस्पताल कैंपस में नवजात के शव को नोच-खसोट रहे थे आवारा कुत्ते, बच्ची की हुई मौत

तेलंगाना के वारांगल में एक अस्पताल परिसर में कुछ आवारा कुत्ते एक नवजात के शव को नोचते-खसोटते नजर आए. इसके बाद वहां तैनात पुलिसकर्मी ने कुत्तों को भगाया. हालांकि तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि बच्ची की मौत पहले हो गई थी या कुत्तों के हमले के बाद उसकी जान गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • वारंगल ,
  • 09 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

तेलंगाना के वारंगल जिले में एक सरकारी अस्पताल के परिसर में नवजात शिशु की लाश मिली जिसे आवारा कुत्ते खा रहे थे. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने अस्पताल परिसर में आवारा कुत्तों को नवजात शिशु के शव को खाते हुए देखा जिसके बाद उन्हें भगाया गया.

इस घटना को लेकर अधिकारी ने कहा कि यह साफ नहीं है कि बच्चा जीवित था या उसकी मौत पहले हो गई थी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बच्ची वहां कैसे पहुंची. अधिकारी ने कहा कि वो सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या किसी ने नवजात को अस्पताल में छोड़ दिया था.

Advertisement

वहीं एक अन्य मामले में करीब 20 दिन पहले रायपोल गांव में एक आवारा कुत्ते ने जिस चार साल के लड़के को काट लिया था उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. लड़के को लगभग 20 दिन पहले एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था. उसे घायल अवस्था में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि लड़के की मौत कुत्ते के काटने से हुई या उसकी मौत रेबीज से हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक चार साल का लड़का जब खेल रहा था उसी दौरान आवारा कुत्ते ने उसे काट लिया. इब्राहिमपटनम पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, घटना के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement