'नया भारत आतंकियों को ढूंढ कर मारता है', सीजफायर पर बोले असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर' ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 'नया भारत' आतंकवादियों को ढूंढ निकालता है और उनका सफाया करता है, चाहे वो कहीं भी छिपे हों, ज़मीन पर, समुद्र में या आसमान में. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो आम जनता को भारत की वैश्विक शक्ति के रूप में उभरती भूमिका के बारे में जागरूक करें.

Advertisement
असम के सीएम  हिमंत बिस्वा सरमा असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

aajtak.in

  • गुवाहाटी,
  • 11 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

भारत-पाकिस्तान के बीच बीते चार दिनों से जारी तनाव के बाद सीजफायर लागू होने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 'नया भारत' आतंकवादियों को ढूंढ निकालता है और उनका सफाया करता है, चाहे वे कहीं भी छिपे हों, ज़मीन पर, समुद्र में या आसमान में.

Advertisement

असम के सीएम ने भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की, जिन्होंने इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के भीतर आतंकवादी ठिकानों और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया.

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता को परिपक्वता के साथ नेतृत्व दे रहे हैं. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो आम जनता को भारत की वैश्विक शक्ति के रूप में उभरती भूमिका के बारे में जागरूक करें.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, 'हमारे डीजीएमओ द्वारा की गई शानदार प्रेस ब्रीफिंग को देखकर हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और हमारी वीर सेना के प्रति गहरा आभार व्यक्त करते हैं.'

उन्होंने आगे लिखा कि 'यह निर्विवाद प्रमाणों के साथ स्पष्ट हो चुका है कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक पाकिस्तानी आतंकवादियों का सफाया किया गया है और दुश्मन के सैन्य और आतंकी बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचाया गया है.'

Advertisement

बाद में भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी टीवी पर नहीं आ रहे हैं, लेकिन वो लगातार बैठकें कर रहे हैं. उन्होंने एक परिपक्व राष्ट्र का नेतृत्व कैसे किया जाता है, यह दिखाया है.'

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए बयानों को खारिज करते हुए सरमा ने कहा, 'पाकिस्तान एक असफल और कमजोर राष्ट्र है और भारत, जो विश्व की सबसे पुरानी सभ्यता है, उसे मोदी जी नेतृत्व दे रहे हैं.'

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement