'CM का बदला जाना बॉम्बशेल की तरह था', सैनी कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच बोले अनिल विज

हरियाणा में नायब सिंह सैनी कैबिनेट के विस्तार की चर्चा के बीच अनिल विज ने कहा कि उन्हें 'बिल्कुल इल्म नहीं था' कि प्रदेश का मुख्यमंत्री बदला जा रहा है, जिसे उन्होंने 'बॉम्बशेल' करार दिया. नई सरकार के गठन के बाद भी विज का कहना है कि पार्टी की तरफ से उन्हें संपर्क नहीं किया गया है.

Advertisement
अनिल विज अनिल विज

कमलजीत संधू

  • चंडीगढ़,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच अनिल विज भी विधानसभा पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री का बदला जाना मेरे लिए एक बॉम्बशेल की तरह था.' विज ने बताया कि उन्हें इस बारे में 'बिल्कुल भी इल्म नहीं था' कि राज्य का मुख्यमंत्री बदला जा रहा है. उन्होंने बताया कि उन्हें मीटिंग में ही इस बात की जानकारी मिली.

Advertisement

अनिल विज ने कहा, "मुझे बिल्कुल भी इल्म नहीं था कि प्रदेश का मुख्यमंत्री बदला जा रहा है. मुझे भी इस बात का मीटिंग में ही पता चला. यह मेरे लिए एक बॉम्बशेल था." विज ने कहा, "मैं विधानसभा की कमेटियों का सदस्य बनने के लिए विधानसभा पहुंचा हूं, ताकि मैं चंडीगढ़ आता-जाता रहूं."

यह भी पढ़ें: हरियाणा: 'ना किसी ने बात की और ना ही किसी ने मनाया', अनिल विज ने तोड़ी चुप्पी

'सीएम मेरे आवास पर आते तो उन्हें चाय पिलाता'

हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री ने कहा, "आज तक मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया. अगर मुख्यमंत्री अंबाला कैंट स्थित मेरे आवास पहुंचते तो उन्हें चाय पिलाता. मैं बीजेपी का बहुत बड़ा भक्त हूं. मैं बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं." अनिल विज की नाराजगी तब सामने आई थी, जब वह हरियाणा निवास में विधायकों की मीटिंग बीच में ही छोड़कर चले गए थे. बाद में सैनी सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान वह विधानसभा में मौजूद थे.

Advertisement

अनिल विज को सैनी सरकार में नहीं मिली जगह

हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर कैबिनेट के सामूहिक इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी की अगुवाई में नई सरकार का गठन किया गया था. इस कैबिनेट में अनिल विज को भी जगह नहीं दी गई, जो कहा जाता है कि अक्सर सड़कों पर देखे जाते थे.

यह भी पढ़ें: पहले रूठे, फिर मान गए; अनिल विज को लेकर BJP का क्या है बड़ा प्लान?

खट्टर के बयान का भी विज ने दिया जवाब

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के उस बयान पर कि अनिल विज जल्दी नाराज हो जाते हैं, विज ने कहा, "मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह बयान क्यों दिया, कहीं पे निगाहें और कहीं पे निशाने वाली बात." अनिल विज ने इससे पहले भी एक बयान में कहा था कि नई सरकार के गठन के बाद पार्टी ने उनसे संपर्क नहीं किया है, और वह पार्टी से नाराज नहीं हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement