दुनिया की सबसे छोटी चम्मच, Guinness World Record में दर्ज हुआ नाम

Navratan Prajapati Murtikar राजस्थान के जयपुर में रहते हैं. उन्होंने लकड़ी की सबसे छोटी चम्मच बनाई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड तेलंगाना के गौरीशंकर के नाम था, उन्होंने 4.5mm की लकड़ी की चम्मच बनाई थी. नवरत्न मार्बल की मूर्तियां बनाते हैं. ये काम वह 2006 से कर रहे हैं. वह मिट्टी, ब्रॉन्ज, फाइबर से मूर्ति आदि बनाते हैं.

Advertisement
राजस्थान के नवरत्न प्रजापति ने बनाई दुनिया की सबसे छोटी चम्मच राजस्थान के नवरत्न प्रजापति ने बनाई दुनिया की सबसे छोटी चम्मच

विष्णु रावल

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

चम्मच... घर-घर में मौजूद इस बर्तन के अलग-अलग साइज और डिजाइन आपने देखे होंगे. लेकिन क्या कभी ऐसी अनोखी चम्मच के बारे में सुना है, जिसे बनाने वाले का नाम Guinness World Records में दर्ज हो जाए. अगर नहीं, तो आज नवरत्न प्रजापति मूर्तिकार के बारे में जान लीजिए. इन्होंने इतनी छोटी चम्मच बना डाली है, जिसके लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. इसके साइज का अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि साथ में रखा चावल का दाना भी इससे काफी बड़ा लगेगा.

Advertisement

Navratan Prajapati Murtikar राजस्थान के जयपुर में रहते हैं. उन्होंने लकड़ी की सबसे छोटी चम्मच (Smallest Wooden Spoon) बनाई है. इसका साइज कुल 2 mm (0.7 इंच) है. इससे पहले ये रिकॉर्ड तेलंगाना के गौरीशंकर के नाम था, उन्होंने 4.5mm की लकड़ी की चम्मच बनाई थी.

यूट्यूब से सीखी Miniature आर्ट

आजतक से बातचीत में नवरत्न प्रजापति ने बताया कि वह मार्बल की मूर्तियां बनाते हैं. ये काम वह 2006 से कर रहे हैं. वह मिट्टी, ब्रॉन्ज, फाइबर से मूर्ति आदि बनाते हैं. उनके बड़े भाई मोहन प्रजापति पहले से इस काम से जुड़े हुए थे. वहीं पर नवरत्न प्रजापति भी मार्बल से जुड़ी मूर्तियां बनाने लगे. इसी दौरान इंटरनेट पर उन्होंने चावल के दाने पर नाम लिखने वाली कारीगरी देखी. फिर उन्होंने मिनिएचर आर्ट करना शुरू किया. Miniature आर्ट में किसी भी असली (लिंविंग या नॉन लिविंग थिंग) और बड़ी चीज को बहुत छोटे रूप में लेकिन बिल्कुल असली जैसा बनाया जाता है.

Advertisement

हैरान करने वाली बात ये भी है कि नवरत्न प्रजापति ने मिनिएचर आर्ट की अलग से कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. उन्होंने यूट्यूब पर वीडियोज देख-देखकर ये काम सीखा. फिर देखते ही देखते नवरत्न के हाथ में सफाई आ गई और उन्होंने कई मूर्तियां और मिनिएचर आर्ट बना डाले. इनमें से कई के नाम अलग-अलग रिकॉर्ड दर्ज हैं.

इस छोटी सी चम्मच से पहले नवरत्न ने पेंसिल की नोंक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, भगवान गणेश आदि की मूर्ति बनाई थी. इन सबका साइज चम्मच से थोड़ा बड़ा ही था. इसमें से सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे छोटी मूर्ति नवरत्न ने तब बनाई थी जब गुजरात के केवड़िया में उनकी सबसे बड़ी प्रतिमा (स्टैचू ऑफ यूनिटी) तैयार हुई थी.

नवरत्न के नाम कई रिकॉर्ड, गिनीज में पहले भी दर्ज हुआ था नाम

- गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड (2020) - पेंसिल की ग्रेफाइट से गले की चेन (101 कड़ी वाली)
- इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (2013) - पेंसिल की नोंक पर पटेल की मूर्ति
- यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड (2010) - मोटरबाइक (चने के पेड़ की डाल से)
- लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड (2006) - सबसे छोटी लालटेन (लोहे से बनाई, केरोसीन की तीन बूंद से यह 15 सेकंड जलती थी)

बातचीत में नवरत्न ने बताया कि वह ये रिकॉर्ड करीब एक साल पहले बना चुके होते, लेकिन तब उनके साथ एक अजीब हादसा हो गया. दरअसल, उन्होंने पूरा एक दिन लगाकर ऐसी ही चम्मच तैयार कर ली थी. लेकिन जब उसे लकड़ी के बाकी हिस्से से काटकर अलग करने लगे, तब ही छोटी सी ये चम्मच गिर गई. साइज इतना छोटा था कि फिर से उनको मिली ही नहीं. लेकिन नवरत्न ने हार नहीं मानी और अब एक साल बाद उन्होंने आखिरकार ये रिकॉर्ड बना ही दिया.

Advertisement

राष्ट्रपति मुर्मू से मिलना चाहते हैं नवरत्न

नवरत्न कई नेताओं की मूर्तियां भी बना चुके हैं. इसमें पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, पीएम मोदी का भी नाम शामिल है. नवरत्न ने बातचीत में कहा, 'अब में राष्ट्रपति मुर्मू की मिट्टी की मूर्ति बना रहा हूं. मैं उसे राष्ट्रपति जी को सौपूंगा, इसके लिए मैं उनसे मिलने जाऊंगा.' नवरत्न ने यह भी कहा कि वह भारत में मिनिएचर आर्ट का एक म्यूजियम खोलना चाहते हैं, यही उनका सपना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement