Sisters Day Wishes: फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है... इन मैसेज से बहनों को दें बधाई

हर साल अगस्त के पहले रविवार को राष्ट्रीय सिस्टर्स डे (National Sister's Day) मनाया जाता है. इस साल, सिस्टर्स डे आज यानी 06 अगस्त को मनाया जा रहा है. आप अपनी बहनों को व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए स्पेशल मैसेज भेजकर इस दिन को खास बना सकते हैं.

Advertisement
Sister's Day (Getty Images) Sister's Day (Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

Sister's Day: भाई-बहनों का रिश्ता हो या बहनों का प्यार हो बेहद खूबसूरत होता है. मानों बचपन में ही आपको अपने घर में एक दोस्त मिल गया है. साथ में लड़ते-झगड़ते, प्यार करते साथ में बड़े होते हैं. दुख-सुख में साथ खड़ी होने वाली बहन को सिस्टर्स डे पर स्पेशल मैसेज के साथ खास अंदाज में विश करना तो बनता है. 

> मेरे लक को गुड लक बनाती है, 
मेरी बहन ही है, जो हमेशा मेरा हौसला बढ़ाती है.
Happy Sister's Day 2023

Advertisement

 

> प्यार भी करती है,
मुझे डांटती भी है, 
वो बहन ही है जो,
मुझे सबसे ज्यादा चाहती भी है.  
बहन दिवस की शुभकामनाएं!

 

> जब भी मुझपर कोई मुसीबत आती है
तब मेरी बहन हमेशा साथ निभाती है.
बहन दिवस की शुभकामनाएं!
जिसपे बस खुशियों का पहरा है.

 

> नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं.
हैप्पी सिस्टर्स डे!

 

> चांद से प्यारी चांदनी
चांदनी से भी प्यारी रात
रात से प्यारी जिंदगी
और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना
Happy Sister's Day

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement