नागालैंड में सेक्स ट्रैफिकिंग रैकेट का भंडाफोड़... मास्टरमाइंड समेत 9 गिरफ्तार

नागालैंड पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. साथ ही मुख्य आरोपी समेत 9 को गिरफ्तार भी किया है. वहीं, एक नाबालिग लड़की को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया भी है.

Advertisement
नागालैंड में सेक्स ट्रैफिकिंग रैकेट का भंडाफोड़.  (Photo: Representational ) नागालैंड में सेक्स ट्रैफिकिंग रैकेट का भंडाफोड़. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • कोहिमा,
  • 07 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

नागालैंड पुलिस ने कोहिमा में चल रहे एक संगठित सेक्स तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. साथ ही एक नाबालिग लड़की को बचाया है और मुख्य मास्टरमाइंड समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी की तरफ से दी गई है. कोहिमा महिला पुलिस स्टेशन द्वारा एक गुमशुदगी की शिकायत के बाद स्वतः संज्ञान लेते हुए एक प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई.

Advertisement

पीड़िता को 30 अगस्त को कोहिमा के एक होटल से ढूंढ निकाला गया और उसे बचा लिया गया. जिसके बाद उसका इलाज कराया गया और काउंसलिग की गई. पुलिस विज्ञप्ति में शनिवार को कहा गया कि पीड़िता ने अपने बयान में दावा किया है कि उसे जबरन देह व्यापार में धकेला गया और कई लोगों ने उसका यौन शोषण किया.

यह भी पढ़ें: मुंबई काशीमीरा में हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अभिनेत्री अनुष्का मोनी गिरफ्तार

पीड़िता की गवाही पर कार्रवाई करते हुए एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसने मुख्य आरोपी के अधीन एक सेक्स वर्कर और दलाल दोनों के रूप में काम करने की बात स्वीकार की. आरोपी महिलाओं को फुसलाता था और मुख्य रूप से गुवाहाटी और शिलांग से ग्राहकों की व्यवस्था करता था.

बयान में कहा गया है कि व्यापक निगरानी और खुफिया सूचनाओं के आधार पर समन्वित छापेमारी की गई और और गिरफ्तारियां की गईं. गिरोह से जुड़े कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement