बंगाल के कलाकार ने प्रणब मुखर्जी को दी अनोखी श्रद्धांजलि, दाल के दाने पर बनाया चित्र

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के राणाघाट के निवासी कलाकार माणिक देबनाथ ने दाल के एक दाने पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का लघु चित्र बनाकर उनको सम्मान दिया. बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति का कल लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.

Advertisement
पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी (फाइल-पीटीआई) पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी (फाइल-पीटीआई)

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST
  • पूर्व राष्ट्रपति का सोमवार को हुआ निधन
  • नादिया के माणिक ने दी अनोखी श्रद्धांजलि
  • प्रणब मुखर्जी के बेटे को देंगे अनोखी कृति
  • दाल के दाने पर चित्र बनाने में लगे 6 घंटे

पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का कल सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके निधन से देश में शोक की लहर है और हर कोई उन्हें अपने-अपने स्तर पर श्रद्धांजलि दे रहा है. प्रणब दा के गृह राज्य पश्चिम बंगाल में उनके एक प्रशंसक ने बेहद अनोखे अंदाज में विदाई दी है.

नादिया जिले के राणाघाट के निवासी कलाकार माणिक देबनाथ ने दाल के एक दाने पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का लघु चित्र बनाकर उनको सम्मान दिया. 

Advertisement

2 mm की सतह पर प्रणब मुखर्जी का चित्र बनाने में मणिक देबनाथ को करीब 6 घंटे लगे.

माणिक ने दाल के दाने पर प्रणब मुखर्जी का बनाया चित्र

देबनाथ बताते हैं, 'वह बंगाल के एक गौरव थे. 2103 में मैंने राष्ट्रपति भवन को उनके नाम एक पत्र भेजा था जिसमें उन्हें दाल के दाने पर बनाई गई अपनी लघु पेंटिंग को उपहार में देने के लिए समय मांगा था. हालांकि अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह समय नहीं दे सके, लेकिन उन्होंने मेरे प्रयास को स्वीकार किया और मुझे जवाब भेजा.'

हालांकि भारत रत्न प्रणब मुखर्जी से मिलने की देबनाथ की इच्छा पूरी नहीं हो सकी, लेकिन उनका कहना है कि वह इसे पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी को उपहार स्वरूप देना चाहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement