Happy Mother's Day 2024 Wishes: मदर्स डे मई महीने में दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल 12 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. मां के प्रति प्यार, समर्पण, आभार और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए दुनियाभर में मातृत्व दिवस मनाया जाता है. अगर आप अपनी मां को मदर्स डे पर स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो इन प्यार भरे मैसेज के जरिए उन्हें मातृत्व दिवस की बधाई दे सकते हैं.
>जिंदगी की पहली टीचर होती है मां
जिंदगी की पहली दोस्त होती है मां
जिंदगी भी मां क्योंकि
जिंदगी देने वाली भी होती है मां
Happy Mothers Day 2024
>मिलने को तो हजारों लोग मिल जाएंगे
लेकिन मां जैसा अनमोल रत्न दोबारा नहीं मिलता
इसे हमेशा संभाल कर रखना, क्योंकि मां बोलने का दोबारा अवसर कभी नहीं मिलता.
हैप्पी मदर्स डे 2024
>हालातों से लड़ना सिखाती है मां
हर मुश्किल को अपनी बातों से आसान बनाती है
जिंदगी जीने का सही सार बताती है मां.
Happy Mother's Day
यह भी पढ़ें: Mother's Day 2024: कब और क्यों मनाया जाता है मदर्स डे? जानें इस दिन का इतिहास
>उसके रहते जीवन में नहीं रहता कोई गम
जब भी आएं आंखों में आंसू वो रहती है हमेशा संग
यही होती है मां और उसका प्यार जो कभी हमारे लिए नहीं होता कम.
Happy Mother's Day
>मुझे कहां इतनी फुर्सत की तकदीर लिख दूं
ऊपर वाले इतनी शक्ति देना कि
मां के नसीब में खुशी लिख दूं.
हैप्पी मदर्स डे
>मेरी भूख का तुझे ख्याल है
खाना खा लिया बस यही सवाल है
मां तेरा प्यार दुनिया में सबसे बेमिसाल है.
Happy Mother's Day 2024
>रुके तो चांद जैसी
चले तो हवाओं जैसी
मां ही है इस दुनिया में भगवान जैसी
मदर्स डे की शुभकामनाएं
aajtak.in