Corona update: 24 घंटे में कोरोना के 7 हजार से ज्यादा केस, केरल में हालात बेकाबू

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना ने बीते दिन सबसे ज्यादा कहर केरल में बरपाया. केरल में सबसे ज्यादा 3297 संक्रमित मिले हैं. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. यहां  854 मामले दर्ज किए गए. जबकि तमिलनाडु में 613 मामले, पश्चिम बंगाल में 556 मामले और कर्नाटक में 335 संक्रमित मिले हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST
  • ओमिक्रॉन को लेकर अलर्ट मोड पर आई सरकार
  • केरल के बाद महाराष्ट्र में मिले कोरोना के मरीज

भारत कोरोना संक्रमण की दो लहरों का दंश झेल चुका है. दोनों बार हालात बेहद डरावने रहे हैं. लेकिन अब कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron variant) धड़कनें बढ़ा रहा है. आलम ये है ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 100 से अधिक हो चुकी है.

मरीजों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र जहां पहले नंबर पर है, वहीं देश के दूसरे राज्य भी इस मामले में महाराष्ट्र का ही पीछा कर रहे हैं. नए खतरे को लेकर सरकार भी अब अलर्ट मोड पर आ गई है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 7081 केस दर्ज किए गए हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना ने बीते दिन सबसे ज्यादा कहर केरल में बरपाया. केरल में सबसे ज्यादा 3297 संक्रमित मिले हैं. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. यहां  854 मामले दर्ज किए गए. जबकि तमिलनाडु में 613 मामले, पश्चिम बंगाल में 556 मामले और कर्नाटक में 335 संक्रमित मिले हैं.

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना ने 264 मौतों की जान ले ली. लिहाजा अब तक देशभर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,77,422 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटों में 7,469 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए. लिहाजा देश में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,41,78,940 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भारत का रिकवरी रेट अब 98.38 फीसदी हो गया है. पूरे देश में 83,913 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं. जबकि बीते 24 घंटे में 76,54,466 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. जबकि 12,11,977 लोगों के कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए गए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement