मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध केस आया सामने, मरीज को अस्पताल में किया गया आइसोलेट

विदेश से लौटे एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स वायरस के संदेह पर उसे अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है. उसकी हालत स्थिर है और अस्पताल में उस पर करीबी नजर रखी जा रही है. मंत्रालय ने कहा कि देश ऐसे मामलों से निपटने के लिए तैयार है.

Advertisement
मंकीपॉक्स के संदेह में शख्स को आइसोलेट किया गया (Photo: Reuters) मंकीपॉक्स के संदेह में शख्स को आइसोलेट किया गया (Photo: Reuters)

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में एक बयान में बताया कि विदेश से लौटे एक शख्स को मंकीपॉक्स (एमपॉक्स) वायरस के संदेह पर अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. मंत्रालय के मुताबिक, शख्स की हालत इस समय स्थिर है और उसके नमूनों की जांच की जा रही है ताकि एमपॉक्स वायरस के बारे में पुष्टि की जा सके.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मामले को निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रबंधित किया जा रहा है और संपर्क ट्रेसिंग भी की जा रही है ताकि संभावित सोर्स का पता लगाया जा सके और इस मामले का आगे पड़ने वाले प्रभाव का आकलन किया जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत में मंकीपॉक्स के मामलों में बढ़ोतरी का खतरा बहुत कम, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने की बैठक

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा हैरानी की बात नहीं

मंत्रालय ने कहा कि इस मामले को लेकर "अतिरिक्त चिंता" की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह मामला नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) इस मामले को देख रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि देश ट्रैवल रिलेटेड ऐसे मामलों से निपटने के लिए तैयार है. साथ ही ऐसे मामलों की पहचान के लिए ट्रेसिंग चैनल स्थापित किया गया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का अलर्ट

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल के वायरस के प्रकोप को, अंतरराष्ट्रीय चिंता की सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में चिन्हित किया है. संगठन ने 14 अगस्त को इसका किया था. स्वास्थ्य संगठन ने इसका ऐलान तब किया है जब हाल ही में इस वायरस के नए वैरिएंट की पहचान की गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Monkeypox: दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और केस, नाइजीरियन महिला संक्रमित; देश में अब तक 13 मामले...

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में मंकीपॉक्स के इस नए मामले को लेकर जनता में जागरूकता फैलाना और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की जरूरत है. सभी संबंधित विभाग और एजेंसियां अलर्ट पर हैं और हालात पर करीब से नजर रखी जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement