मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में क्या फैसले लिए गए?

मोदी सरकार ने बुधवार की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं. एक तरफ तारंगा हिल-अंबाजी- आबू रोड रेल परियोजना को हरी झंडी दिखा दी गई है तो दूसरी तरफ 18+ के लिए बूस्टर डोज फ्री कर दिया गया है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (पीटीआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (पीटीआई)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • नई रेल परियोजना को हरी झंडी दिखाई गई
  • बूस्टर डोज को 18+ के लिए फ्री कर दिया गया

केंद्र सरकार ने बुधवार को अपनी कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं. एक तरफ कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बूस्टर डोज को 18+ के लिए फ्री कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ तारंगा हिल-अंबाजी- आबू रोड रेल परियोजना को हरी झंडी दिखा दी है.

पर्यटन की दृष्टि से ये एक अहम फैसला माना जा रहा है. कुल 116 किलोमीटर लंबी ये लाइन रहने वाली है और इस परियोजना का फायदा गुजरात के बनासकांठा और मेहसाड़ा जिले के लोगों को मिलने वाला है. बताया गया है कि गुजरात में इस रेल लाइन को राजस्थान से जोड़ने का काम भी किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 2798 करोड़ रुपये बताई जा रही है और 2026-27 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 

Advertisement

आबू अंबाजी और तारंगा को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की मांग कोई आज की नहीं है, बल्कि कई सालों से श्रद्धालु इसकी मांग उठा रहे थे. वे यात्रा के दौरान सहुलियत के लिए एक ऐसा रेल नेटवर्क चाहते थे. सरकार ने अब इस कैबिनेट बैठक में इसे हरी झंडी दिखा दी है.

इस परियोजना के अलावा केंद्र सरकार ने गुजरात के बड़ोदरा में गति शक्ति विश्वविद्यालय बनाने का ऐलान भी कर दिया है. डीम्ड और सेंटर यूनिवर्सिटी के रूप में इसे देखा जाएगा. अब इन परियोजनाओं के अलावा सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर भी गहन मंथन किया है.

कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि अब बूस्टर डोज को मुफ्त कर दिया जाएगा. 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए 75 दिनों तक बूस्टर डोज फ्री रहने वाली है. अभी इस समय क्योंकि 18 से 59 साल की आयु के 77 करोड़ लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है, ऐसे में इस आंकड़े को बढ़ाने के लिए सरकार ने ये अहम फैसला लिया है. देश के कोरोना मीटर की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 16,906 नए मामले सामने आए हैं और 45 मरीजों की मौत हुई है. इस समय देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,32,457 हो गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement