भारत में 'Zangi' समेत इन 14 मोबाइल एप्स पर क्यों लगा बैन? जान लीजिए
भारत में 'Zangi' और अन्य 13 मैसेजिंग ऐप्स को बैन किया गया है, जिन्हें अपराधी और आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे. ये ऐप्स सुरक्षा समस्याएं पैदा करते हैं क्योंकि इन्हें ट्रैक करना मुश्किल है. इनमें से कुछ ऐप्स, जैसे 'Zangi', यूजर्स की पहचान या डेटा स्टोर नहीं करते, जिससे उनकी गतिविधियों की निगरानी मुश्किल हो जाती है.
(सांकेतिक तस्वीर)
शुभम तिवारी