फिर निकला असम-मिजोरम सीमा विवाद का जिन्न, राज्यसभा सांसद को असम में घुसने से रोका

मिजोरम से राज्य सभा सांसद के वनलालवेना (K Vanlalvena) करीमगंज जिले (असम) में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे, तभी असम-मिजोरम सीमा पर स्थित सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा उन्हें रोक लिया गया और उन्हें असम की सीमा में घुसने नहीं दिया.

Advertisement
मणिपुर से राज्यसभा सांसद K Vanlalvena मणिपुर से राज्यसभा सांसद K Vanlalvena

aajtak.in

  • आईजोल ,
  • 26 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST
  • असम-मिजोरम में चल रहा है सीमा विवाद
  • मिजोरम के राज्यसभा सांसद को असम में घुसने से रोका
  • असम में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे

देश के दो पूर्वोत्तर राज्यों मणिपुर और असम के बीच चलने वाला सीमा विवाद दोबारा से उभरकर सामने आ गया है. मिजोरम से राज्य सभा सदस्य के वनलालवेना (K Vanlalvena) ने कहा है कि गुरुवार के दिन वे मिजोरम-असम बॉर्डर पर स्थित करीमगंज जिले (असम) में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे, तभी असम-मिजोरम सीमा पर स्थित सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा उन्हें रोक लिया गया और उन्हें असम की सीमा में घुसने नहीं दिया.

Advertisement

के वनलालवेना करीमगंज जिले के मुओलमावी (बरुआतिला) क्षेत्र में आयोजित एक कल्चरल मीट में जा रहे थे. ये कार्यक्रम थानग्राम स्वदेशी जन आंदोलन (TIPM) द्वारा आयोजित किया जा रहा था. जिसमें असम बॉर्डर पर रहने वाले असम की 'जो' जनजाति के लोग इकठ्ठा होने वाले थे.

एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए वनलालवेना ने कहा कि उन्हें मिजोरम-असम सीमा पर पुलिस द्वारा उसी स्थान पर रोका गया जहां पिछले साल अगस्त महीने में दोनों राज्यों के बीच सीमा को लेकर विवाद हुआ था. और उन्होंने मुझे मुओलमावी जाने से रोका और मुझे कोई कारण भी नहीं बताया. 'सिक्यूरिटी गार्ड्स और पुलिस ने मुझे मुओलमावी की तरफ बढ़ने से रोका, मैं इस देश का नागरिक हूं, एक सांसद हूं. मुझे देश के किसी भी हिस्से में कोई कार्यक्रम का हिस्सा बनने का पूरा अधिकार है.

Advertisement

कल्चरल मीट आयोजित करने वाली कमिटी के अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने 17 फरवरी के दिन करीमगंज प्रशासन से अपना कार्यक्रम करने की अनुमति लेने के लिए लिखित आवेदन पत्र दिया था. लेकिन करीमगंज प्रशासन ने परमिशन देने से इनकार कर दिया था. करीमगंज प्रशासन ने अपने आदेश में कहा था 'असम-मिजोरम' के बीच चलने वाले सीमा विवाद के चलते परमिशन नहीं दी जा रही'.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement