मिजोरम के जय-वीरू: जेल ब्रेक कर भागा, विजिटर बन साथी से मिलने दूसरे जेल पहुंचा, फिर...

साउथ मिजोरम की सियाहा जिला जेल में बंद 24 वर्षीय कैदी वनरामपना जेल से भाग गया. उसके बाद वह अपने साथी से मिलने दूसरी जेल यानी आइजोल सेंट्रल जेल पहुंच गया. जेल से कैदी के भागने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

मिजोरम में शोले मूवी की जय-वीरू की जोड़ी सामने आई है. सियाहा जिला जेल में बंद एक कैदी जेल से भागने में कामयाब रहा, लेकिन वो अपने साथी से मिलने के लिए आइजोल सेंट्रल जेल में दोबारा आया. इस दौरान वह पकड़ा गया, लेकिन पुलिस को चकमा देकर वह फिर फरार हो गया. 

साउथ मिजोरम की सियाहा जिला जेल में बंद 24 वर्षीय कैदी वनरामपना जेल से भाग गया. उसके बाद वह अपने साथी से मिलने दूसरी जेल यानी आइजोल सेंट्रल जेल पहुंच गया. जेल से कैदी के भागने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. इस घटना ने पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ जनता को भी हैरान कर दिया.  

Advertisement

टीओआई के मुताबिक, वनरामपना चोरी करने के आरोप में सियाहा जेल में बंद था. अधिकारियों ने बताया कि वह विचाराधीन कैदी के रूप में न्यायिक हिरासत में था. वो 9 सितंबर को सियाहा जेल के अधिकारियों को चकमा देने में कामयाब रहा. पुलिस के लगातार पीछा करने के बावजूद वह आइजोल सेंट्रल जेल में फिर से आया और अपने 'वीरू' से मुलाकात की.  

उसके संदिग्ध व्यवहार को देखते हुए सतर्क जेल प्रहरियों ने पकड़ लिया और आगे की जांच के लिए जेलर को सौंप दिया. सियाहा जेल अधिकारियों से इस बात की पुष्टि हुई कि वनरामपना वास्तव में वही कैदी था, जो महीने की शुरुआत में भाग गया था.  

उसे पश्चिमी आइजोल के जोनुआम पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया और भगोड़े को सियाहा जिला जेल में वापस लाने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई. हालांकि शुक्रवार की रात वनरामपना एक बार फिर पुलिस की हिरासत से भागने में कामयाब रहा.  

Advertisement

रविवार तक वनरामपना पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस कस्टडी से ऐसे कैदी का भागनना सुरक्षा तंत्र के बारे में गंभीर सवाल उठाता है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर जांच में किसी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो जिम्मेदार लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement