मिजोरम: 225 ग्राम हेरोइन, 22 किलो टैबलेट्स... असम राइफल्स ने जब्त किए 68 करोड़ के ड्रग्स

असम राइफल्स के जवानों ने मिजोरम में 68 करोड़ रुपए से ज्यादा के ड्रग्स बरामद किए हैं. करीब ढाई सौ ग्राम हेरोइन की जब्ती की गई है तो 22 किलो नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले टैबलेट्स बरामद किए गए हैं. दो अलग-अलग ऑपरेशनों में तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

Advertisement
68 करोड़ रुपए से ज्यादा के ड्रग्स बरामद. (सांकेतिक तस्वीर) 68 करोड़ रुपए से ज्यादा के ड्रग्स बरामद. (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • ,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

मिजोरम में सुरक्षा बलों ने 68 करोड़ रुपए से ज्यादा के घातक ड्रग्स बरामद किए हैं. असम राइफल ने दो अलग-अलग ऑपरेशनों में नशीले पदार्थों की जब्ती की. जवानों ने खुफिया जानकारी के आधार पर सियाहा जिला स्थित बुआलपुई गांव में छापेमारी की थी. इस दौरान उन्हें पौने दो करोड़ रुपए की हेरोइन भी हाथ लगी. उन्होंने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जो मिजोरम के रास्ते भारत में ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे.

Advertisement

असम राइफल की छापेमारी में गिरफ्तार किए गए लोगों से 225 ग्राम हेरोइन बरामद किए गए हैं. इसकी कीमद 1.75 करोड़ रुपए बताई जा रही है. बुधवार को इस मामले में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इनके अलावा गुरुवार के एक अन्य ऑपरेशन में जवानों ने 22.2 किलोग्राम Methamphetamine टैबलेट्स बरामद किए. नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इस टैबलेट्स को 20 अलग-अलग थैले में बरामद किया गया है.

22 किलो टैबलेट्स की कीमत 66 करोड़ रुपए

मिजोरम के रास्ते भारत में सप्लाई किए जाने वाली ड्रग्स की खेप आए दिन बरामद की जाती है. उत्तर पूर्वी राज्य की सीमाई इलाकों में ड्रग्स सप्लाई के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा लगातार ऑपरेशन चलाया जाता है.

गुरुवार के ऑपरेशन में बरामद किए गए टैबलेट्स की कीमत 66.66 करोड़ रुपए बताई जा रही है. टैबलेट्स की सभी 20 थैलियां एक्साइज एंड नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया है. इस मामले में असम राइफल के जवानों ने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement