4 साल की सर्विस के बाद क्या करेंगे अग्निवीर? गृह मंत्रालय तैयार करेगा रोडमैप, केंद्र ने दी जिम्मेदारी

केंद्र की मोदी सरकार ने पूर्व अग्निवीरों के पुनर्वास और समन्वय की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय को सौंप दी है, जिससे उनकी जिंदगी और प्रगति बेहतर हो सके. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 16 जून 2024 से प्रभावी 381वें संशोधन के तहत इसे मंजूरी दी. अग्निवीरों का पहले बैच का कार्यकाल 2026 में समाप्त होने वाला है.

Advertisement
अग्निवीरों के भविष्य की रणनीति अब गृह मंत्रालय तय करेगा (फोटो क्रेडिट-पीटीआई अग्निवीरों के भविष्य की रणनीति अब गृह मंत्रालय तय करेगा (फोटो क्रेडिट-पीटीआई

मंजीत नेगी / शिवानी शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

केंद्र की मोदी सरकार ने पूर्व अग्निवीरों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. पूर्व-अग्निवीरों कीरि हैबिलिटेशन और कॉर्डिनेशन प्लान का जिम्मा गृह मंत्रालय को सौंपा गया है. 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 77 की धारा (3) के तहत दिए गए शक्तियों का इस्तेमाल करके 1961 के कारोबार का आवंटन नियम में संशोधन को मंजूरी दी है. यह 381वां संसोधन है और 16 जून (मंगलवार) के प्रभाव में आया है. 

Advertisement

इस संशोधन के अनुसार, गृह मंत्रालय को पूर्व अग्निवीरों को राज्य विभाग के अंतर्गत उनके प्रगति के लिए कॉर्डिनेशन प्लान के लिए शामिल कर लिया गया है. इसका उद्देश्य है कि पूर्व अग्निवीरों का भविष्य बेहतर करने में मदद मिले. उनको योजनाओं का लाभ दिया जा सके. 

अग्निवीर योजना क्या है?

मोदी सरकार ने जून 2022 में भारतीय सेना में सैन्य भर्ती के लिए एक योजना लाई थी. इसके अंतर्गत युवाओं को चार सालों के लिए अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) पर भर्ती किया जाता है. इन्हीं भर्ती हुए जवानों को अग्निवीर कहा जाता है. 

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अग्निवीरों को देगी 20% आरक्षण, आयु में मिलेगी 3 वर्ष की छूट भी

2025 में इस योजना को लागू हुए 3 साल हो गए हैं. पहले बैच के अग्निवीरों का कार्यकाल का एक और साल बस बचा है. यही वजह है कि सरकार तेजी से अग्निवीरों के फ्यूचर को बेहतर बनाने के लिए काम में जुटी है. 

Advertisement

अग्निवीर योजना में पेंशन का प्रावधान नहीं है. 25 फीसदी अग्निवीरों को चार साल बाद स्थायी तौर पर नियुक्ति का मौका मिल सकता है.

इस योजना के तहत भर्ती हुए जवानों को पहले साल वेतन के तौर पर 4.76 लाख रुपये मिलेगा, जो चौथे साल सालाना तौर पर 6.92 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी. चार साल की सेवा पूरी होने के बाद उन्हें 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि मिलेगी. खास बात है कि सेवा निधि टैक्स फ्री होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement