बुधवार का दिन अगले महीने होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिहाज से बेहद अहम रहा. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने विपक्ष के साथ बैठक की और उम्मीदवार का नाम सुझाने के लिए कहा. वहीं, शाम को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष से ही कोई नाम सुझाने की अपील कर डाली.
रक्षा मंत्री ने फोन कर कई विपक्षी नेताओं से बात की. फोन पर विपक्षी नेताओं ने रक्षा मंत्री से NDA के प्रस्तावित उम्मीदवार का नाम पूछा, लेकिन बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री ने किसी उम्मीदवार के नाम का जिक्र नहीं किया.
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को 19 विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई. इसमें सपा, आरजेडी, पीडीपी, एनसीपी सहित कई पार्टियों के नेता पहुंचे. बैठक दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित की गई.
बैठक में पहले शरद पवार को उम्मीदवार बनाने की पहल की गई, लेकिन उनके इनकार के बाद तय किया गया कि अगली बैठक में नए प्रत्याशी का चयन किया जाएगा. इस मुद्दे पर एक हफ्ते के अंदर एक और बैठक की जाएगी.
कांग्रेस की तरफ से जयराम रमेश और रणदीप सुरजेवाला पहुंचे थे. वहीं, एनसीपी, शिवसेना और आरजेडी सहित कई विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद थे. आरजेडी की तरफ से मनोज झा तो वहीं पीडीपी की तरफ से महबूबा मुफ्ती बैठक में पहुंची थीं. इसके अलावा एनसीपी चीफ शरद पवार भी बैठक में मौजूद थे.
बता दें कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. विपक्ष एनडीए के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहा है. इस बैठक के लिए 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित 19 राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था. हालांकि, टीआरएस, बीजेडी, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल बैठक में शामिल नहीं हुए.
बैठक से एक दिन पहले सीएम ममता बनर्जी और वामपंथी नेताओं ने राकांपा प्रमुख शरद पवार से उनके आवास पर अलग-अलग मुलाकात की थी.
(रिपोर्ट: अशोक सिंघल, पॉलोमी साहा)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक में सोनिया गांधी, शरद पवार, एच. डी. कुमारस्वामी, एच. डी. देवेगौड़ा, अरविंद केजरीवाल, पिनाराई विजयन, नवीन पटनायक, कल्वकुंतला चंद्रशेखर राव, एमके स्टालिन, उद्धव ठाकरे, जगन मोहन रेड्डी, हेमंत सोरेन, भगवंत मान, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, डी. राजा, सीताराम येचुरी, अखिलेश यादव, जयंत चौधरी, फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, एस सुखबीर सिंह बादल, के.एम. कादर मोहिदीन, दीपांकर भट्टाचार्य, पवन चामलिंग को आमंत्रित किया था. इसके अलावा वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को भी निमंत्रण भेजा गया था.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम पर कई नेताओं से चर्चा की. चर्चा में शामिल नेताओं में पशुपति पारस, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा, AJSU के सुदेश मेहता, एनसी के फारुख अब्दुला, नागालैंड के मुख्यमंत्री और निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा से विचार-विमर्श किया.
रक्षा मंत्री ने फोन कर कई विपक्षी नेताओं से बात की. फोन पर विपक्षी नेताओं ने रक्षा मंत्री से NDA के प्रस्तावित उम्मीदवार का नाम पूछा, लेकिन बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री ने किसी उम्मीदवार के नाम का जिक्र नहीं किया.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए आयोजित की गई बैठक में पहुंचे विपक्ष के नेता संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर मंथन कर रहे हैं. यह बैठक टीएमसी प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुलाई है.
बैठक में कांग्रेस से रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश और मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, शिवसेना से प्रियंका चतुर्वेदी और सुभाष देसाई, आरजेडी से मनोज झा, जेडीएस से एचडी कुमारस्वामी, नेशनल कांफ्रेंस से उमर अब्दुल्ला, पीडीपी से महबूबा मुफ्ती, डीएमके से कुमार बालू, सीपीएम से एलाराम करीम, सीपीआई से बिनॉय विश्वम, एचडी देवगौड़ा, क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी से एनके प्रेमचंद्रन पहुंचे हैं.