बसपा सुप्रीमो मायावती की मां रामरती का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया गया है कि मायावती खुद दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं. वे वहां पर अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी. बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने इस दुखद खबर की जानकारी दी है.
उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि मायावती की मां को हार्ट अटैक आया था और उसी वजह से उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. 92 साल की उम्र में वे इस दुनिया को छोड़ चली गईं. अभी के लिए बसपा सुप्रीमो दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं. वे अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही हैं. बताया जा रहा है कि परिवार के एकत्र होने के बाद कल दिल्ली में मायावती की मां का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कई नेताओं ने मायावती की मां को श्रद्धाजलि दी है. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा है कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी की पूज्य माताजी श्रीमती रामरती जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी खेद प्रकट किया है. वे कहते हैं कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी की माता जी श्रीमती रामरती जी का देहावसान, अत्यंत दु:खद! दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे.
इस दुखद खबर पर बसपा ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की है. उसमें बताया गया है कि बसपा सुप्रीमो की मां काफी मिलनसार थीं और हमेशा अपने परिवार के करीब रहीं. वे अपने अंतिम क्षणों में परिवार के साथ ही रहीं और हमेशा उनके बारे में सोचती रहीं. लेकिन शनिवार को हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया. वैसे करीब एक साल पहले मायावती के पिता प्रभुदयाल का भी स्वर्गवास हो चुका है.
अब ये दुखद समाचार भी उस समय आया है जब बसपा सुप्रीमो यूपी चुनाव की तैयारियों में लगी हुई हैं. उनकी तरफ से लगातार हर जिले में प्रचार किया जा रहा है, पार्टी के स्तर पर भी कई बैठकें हो रही हैं. लेकिन उनकी मां के स्वर्गवास के बाद बैठकों का दौर कुछ दिनों के लिए शांत पड़ सकता है. अभी के लिए इस मुश्किल समय में बसपा का हर कार्यकर्ता मजबूती के साथ मायावती संग खड़ा है और सोशल मीडिया के जरिए अपनी श्रद्धांजलि दे रहा है.
समर्थ श्रीवास्तव