मथुरा: दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी, 3 की मौत-17 जख्मी

बस दिल्ली से बिहार जा रही थी. तभी डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 17 लोग जख्मी हुए हैं. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. DM पुलकित खरे ने हादसे का पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. जांच जारी है. 

Advertisement
दिल्ली से बिहार जा रही बस का एक्सीडेंट दिल्ली से बिहार जा रही बस का एक्सीडेंट

मदन गोपाल शर्मा

  • मथुरा,
  • 27 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 17 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. 30 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. 

बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से बिहार जा रही थी. तभी डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 17 लोग जख्मी हुए हैं. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. DM पुलकित खरे ने हादसे का पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. जांच जारी है. 

 

Advertisement

हादसा मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरीर कोतवाली इलाके के माइलस्टोन 89 के पास हुआ. यहां डिवाइडर से टकराकर असंतुलित होकर पलट गई. इस हादसे में तीन की मौके पर मौत हो गई. 17 लोग जख्मी हुए हैं. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement