फिर सुलग उठा मणिपुर! प्रदर्शनकारियों ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस के साथ हिंसक झड़प- VIDEO

मणिपुर के घाटी जिलों में मैतेई संगठन के अरामबाई तेंगगोल समुह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा से राज्य में एक बार फिर से अशांति फैल गई है. बिष्णुपुर जिले में कर्फ्यू लगाया गया और पांच जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई है.

Advertisement
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा (फोटो क्रेडिट - सोशल मीडिया) मणिपुर में फिर भड़की हिंसा (फोटो क्रेडिट - सोशल मीडिया)

बेबी शिरीन

  • इंफाल,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी है. शनिवार को कई जिलों में हिंसा हुई, जिसके बाद प्रशासन की ओर से बिष्णुपुर जिले में कर्फ्यू लगाया गया और पांच जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई. 

शनिवार रात को मैतेई संगठन के अरामबाई तेंगगोल समुह के सदस्यों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद हिंसा भड़की. प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर आगजनी की, बसों को आग लगाया और जमकर तोड़फोड़ की. जिसके बाद हिंसक झड़पें शुरू हो गईं.

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने खुद पर पेट्रोल डालकर प्रशासन को आत्मदाह की धमकी दी. इसका वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कई प्रदर्शनकारी खड़े हैं और खुद पर पेट्रोल डाल रहे हैं.  

आइए जानते हैं मणिपुर हिंसा से जुड़ी ताजा अपडेट क्या हैं

  • शनिवार देर रात इंफाल ईस्ट और वेस्ट जिलों में उस समय भारी प्रदर्शन शुरू हो गया, जब अरामबाई तेंगगोल समुह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया.
  • इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ राजधानी इंफाल के कई इलाकों में झड़पें हुईं. इंफाल के खुराई लामलॉन्ग क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों की गुस्साई भीड़ ने बसें जला दीं, टायर जलाकर सड़कें बंद कर दीं और सुरक्षा बलों से भिड़ गए. 
  • प्रदर्शनकारी यही नहीं रुके. वो लोग इम्फाल हवाई अड्डे के तुलिहाल के गेट के बाहर एकत्रित हो गए. प्रदर्शनकारियों ने रात को एयरपोर्ट वाली सड़क पर यातायात को बाधित किया और वहीं रातभर सोए. उन लोगों को खबरें मिली थी कि गिरफ्तार नेता को बाहर ले जाया जा रहा है.
  • राजधानी में बढ़ती हिंसा को देखते हुए पुलिस ने बल प्रयोग और आंसू गैस के गोले छोड़े. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत की भी खबर है, जो कथित तौर पर लाठीचार्ज में घायल हुआ था. 
  • हिंसा के मद्देनजर बिष्णुपुर जिले में पूर्ण रूप से कर्फ्यू लगाया गया है. जबकि इम्फाल ईस्ट, इम्फाल वेस्ट, थौबल और काकचिंग में  पांच से ज़्यादा लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है. 
  • प्रशासन ने एहतियातन इम्फाल पूर्व, इम्फाल पश्चिम, थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी है. 
  • शनिवार को पुलिस ने दो प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तेंगनौपाल जिले में आईईडी बरामद किया. 

यह भी पढ़ें: मणिपुर के 5 जिलों में इंटरनेट बंद, मैतेई समुदाय के नेता की गिरफ्तारी के बाद बिगड़े हालात

Advertisement

बता दें कि मैतेई और कुकी समुदायों के बीच 2023 से अब तक हुई हिंसा में 260 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि हजारों लोग अपने घर छोड़कर कहीं और जाने के लिए मजबूर हुए. हालात में सुधार ना होने के कारण केंद्र की मोदी सरकार ने फरवरी 2025 में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement