मणिपुर में फिर हिंसा, दो गुटों के बीच टकराव में फटा बम, एक की मौत

मणिपुर में दोबारा हिंसा हुई है. वहां दो गुटों के बीच टकराव हुआ. इसमें एक शख्स की मौत हो गई. ये हिंसा बिष्णुपुर जिले के नारीनसेना गांव में हुई. इस हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.

Advertisement
मणिपुर हिंसा में अब तक 160 लोगों की मौत हो चुकी है (फाइल फोटो) मणिपुर हिंसा में अब तक 160 लोगों की मौत हो चुकी है (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

मणिपुर में तीन महीने बाद भी हालात सामान्य होने का नाम नहीं ले रहे. मंगलवार को बिष्णुपुर जिले में फिर फायरिंग हुई है. इसमें एक शख्स की मौत हो गई, वहीं दूसरा शख्स घायल हो गया. दो गुटों के बीच ये हिंसा नारीनसेना गांव में हुई थी.

पुलिस ने बताया है कि इस घटना में गांव की सुरक्षा के लिए तैनात एक स्वयंसेवक की मौत हो गई. वह राहत कैंप में रह रहे थे. अचानक वहां एक बम फटा था. इस गोलीकांड में दूसरे शख्स को गोली लगी है, वह हॉस्पिटल में भर्ती है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.

Advertisement

ऐसी घटनाओं पर रोक के लिए सुरक्षा बल के जवान लगातार गश्त लगा रहे हैं. मंगलवार को भी चार आतंकी पकड़े गए हैं. ये अलग-अलग संगठन से हैं, पुलिस ने इनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए. इसमें छह हथियार, पांच कार्टेज और दो विस्फोटक शामिल हैं.

पकड़े गए आतंकियों में से NSCN (आईएम) और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) आदि से जुड़े लोग हैं. इन लोगों को इंफाल पूर्व और बिष्णुपुर जिले से पकड़ा गया है. घाटी के अन्य जिलों में भी सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं.

मणिपुर में 3 मई को हिंसा शुरुआत हुई थी. इसमें अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ये हिंसा मुख्यत: कुकी और मैतेई समुदाय के बीच है. कुकी समाज मैतेई को अनुसूचित जनजातियों का दर्जा देने के खिलाफ है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement