मणिपुर हाईकोर्ट के चीफ जज नियुक्त किए गए जस्टिस एम सुंदर, सोमवार को लेंगे शपथ

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मद्रास हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस एम. सुंदर को मणिपुर हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया है. वे सोमवार को राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से शपथ लेंगे. हाल ही में चीफ जस्टिस सोमशेखर सेवानिवृत्त हुए थे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बीते गुरुवार को कई हाईकोर्ट्स में नए चीफ जस्टिस की सिफारिश की थी.

Advertisement
जस्टिस एम सुंदर के नाम की कॉलेजियम ने सिफारिश की थी. (File Photo) जस्टिस एम सुंदर के नाम की कॉलेजियम ने सिफारिश की थी. (File Photo)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मद्रास हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस एम सुंदर को मणिपुर हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया है. वे सोमवार को मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से पद की शपथ लेंगे.

बता दें कि मणिपुर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस सोमशेखर 14 सितंबर को सेवानिवृत्त हो गए थे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बीते गुरुवार को तीन वरिष्ठ न्यायाधीशों के नाम विभिन्न हाईकोर्ट्स में चीफ जस्टिस पद के लिए सिफारिश की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सीपी राधाकृष्णन बने 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ

कॉलेजियम की सिफारिशों में कर्नाटक हाईकोर्ट के जज और वर्तमान में पटना हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस जस्टिस पवनकुमार बी बजंत्री को पटना हाईकोर्ट का स्थायी चीफ जस्टिस बनाने का प्रस्ताव शामिल था.

यह भी पढ़ें: 'क्या आपको कन्नड़ आती है?', सिद्धारमैया ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से किया सवाल, जवाब सुन गूंजी तालियां

इनके अलावा, कलकत्ता हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस सौमेन सेन को मेघालय हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस और मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस एम सुंदर को मणिपुर हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement