सऊदी अरब में रहकर इंस्टाग्राम पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट, भारत लौटते ही युवक गिरफ्तार

हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट करने के आरोप में मंगलुरु के युवक अब्दुल खादर नेहाद को भारत लौटते ही गिरफ्तार किया गया है. सऊदी अरब में रहते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने पहले ही लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. आरोपी को केरल के कालीकट एयरपोर्ट से पकड़ा गया था.

Advertisement
हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट पर युवक गिरफ्तार (Photo: Representational) हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट पर युवक गिरफ्तार (Photo: Representational)

aajtak.in

  • मंगलुरु,
  • 15 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में मंगलुरु पुलिस ने एक युवक को विदेश से भारत पहुंचते ही गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अब्दुल खादर नेहाद (27) के रूप में हुई है, जो कर्नाटक के मंगलुरु स्थित उलाइबेट्टु इलाके का रहने वाला है और पिछले कुछ समय से सऊदी अरब में काम कर रहा था.

Advertisement

विदेश से लौटते ही पकड़ा गया युवक

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 11 अक्टूबर को पुलिस ने इस मामले में स्वतः संज्ञान (सुओ मोटो) लेते हुए केस दर्ज किया गया था. आरोप है कि इंस्टाग्राम अकाउंट ‘team_sdpi_2025’ से हिंदू धर्म से जुड़ी अपमानजनक और उकसाने वाली पोस्ट साझा की गई थी. इस पोस्ट के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की.

जांच के दौरान की गई तकनीकी विश्लेषण में यह सामने आया कि इंस्टाग्राम पोस्ट अब्दुल खादर नेहाद द्वारा अपलोड की गई थी. उस समय आरोपी सऊदी अरब में रह रहा था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर यह साफ हुआ कि पोस्ट नेहाद नाम के शख्स ने ही किया था.

पुलिस ने जारी किया था एलओसी

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था, ताकि उसके भारत लौटते ही उसे हिरासत में लिया जा सके. इसके तहत 14 दिसंबर को जैसे ही नेहाद केरल के कोझिकोड स्थित कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेश से पहुंचा, पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को संबंधित कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की जांच के लिए पुलिस कस्टडी में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने कथित तौर पर यह पोस्ट किस उद्देश्य से की, इसके पीछे कोई संगठनात्मक भूमिका थी या नहीं, और क्या इससे पहले भी इस तरह की गतिविधियों में उसकी संलिप्तता रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement