शराब के नशे में महिला को लेकर विवाद में दोस्त की हत्या, WhatsApp ग्रुप पर शेयर किया Video

कर्नाटक के विजयपुरा जिले में शराब पीने के बाद दो दोस्तों का आपस में विवाद हो गया. जिसके बाद एक दोस्त ने दूसरे से रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. साथ ही उसने इस कृत्य का वीडियो भी बना लिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • विजयपुरा,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

पुलिस ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला को लेकर शराब के नशे में हुए झगड़े के बाद 21 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके दोस्त ने हत्या कर दी. इसके बाद उसने इस कृत्य का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया और Whats App पर शेयर कर दिया.

यह भी पढ़ें: Dholpur: गैंगरेप के बाद शादीशुदा महिला ने किया सुसाइड, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बनाई टीमें

Advertisement

पुलिस के अनुसार संतोष (23) ने कथित तौर पर अपने दोस्त सुनील की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और इस कृत्य का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया. यह घटना कर्नाटक के विजयपुरा जिले में रविवार को बसवाना बागेवाड़ी कस्बे के एक खेत में हुई.

पुलिस ने बताया कि स्थानीय बार में शराब पीने के बाद दोनों व्यक्ति एक खेत में शराब पीने गए. बातचीत के दौरान उनके बीच एक महिला को लेकर बहस छिड़ गई, जिससे वे दोनों मिलते थे. महिला से दोनों के अवैध संबंध भी थे. देखते ही देखते बहस झगड़े में बदल गई और गुस्से में आकर संतोष ने कथित तौर पर रस्सी से सुनील का गला घोंटकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान: शादी का झांसा देकर विवाहिता से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने इस कृत्य का वीडियो भी बनाया. अधिकारी ने कहा कि वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद आरोपी ने कथित तौर पर इसे अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर शेयर किया. मामले में एक अन्य व्यक्ति की संलिप्तता भी सामने आई है, लेकिन यह अभी भी जांच का हिस्सा है. घटनास्थल पर पीड़ित और आरोपी दोनों की मौजूदगी की पुष्टि हो गई है. आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement