माली की राजधानी में आर्मी ट्रेनिंग कैंप पर हमला, एक के बाद एक हुए दो धमाके

माली की राजधानी बमाको में चरमपंथियों ने एक आर्मी ट्रेनिंग कैंप पर हमला कर दिया है. सेना ने बताया कि हालात अब नियंत्रण में है और लोगों को इलाका खाली करने का निर्देश दिया गया है. हाल ही में एक विस्फोट हुआ था, जिसमें 50 सैनिक मारे गए थे.

Advertisement
विस्फोट (सांकेतिक तस्वीर) विस्फोट (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

माली की राजधानी बमाको में चरमपंथियों ने एक आर्मी ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया. विस्फोट इतना बड़ा था कि आसपास के इलाके तक में आवाजें सुनाई दी. सेना ने बताया कि बंदूकधारियों द्वारा फालाडी जेंडारमे स्कूल में घुसपैठ की कोशिश के बाद सफाई अभियान चलाया जा रहा है. सेना ने कहा कि हालात अब नियंत्रण में है और लोगों से इलाका खाली करने की अपील की.

Advertisement

राजधानी बमाको में एक के बाद दो विस्फोट हुए हैं. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आसपास के लोगों ने बताया कि दूर तक धुआं दिखाई दिया. यह ट्रेनिंग कैंप शहर के बाहरी इलाके में स्थित है. माली, बुरकीना फासो और नाइजर पिछले एक दशक से अधिक समय से अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे सशस्त्र समूहों की गिरफ्त में है और यहां अक्सर विस्फोट और गोलीबारी की घटनाएं सामने आती हैं.

यह भी पढ़ें: Israel Under Attack: हूती विद्रोहियों ने दिखाया नई हाइपरसोनिक मिसाइल Palestine-2 का Video, इसी से हुआ था इजरायल पर हमला

जिहादी हमलों की चपेट में माली

हाल के वर्षों में इन तीनों देशों में सैन्य कूप के बाद, शासकीय जुंटाओं ने फ्रांसीसी बलों को बाहर कर दिया है और सुरक्षा के लिए रूस से किराए पर लाए गए सुरक्षाकर्मियों पर  निर्भर है. सत्ता में आने के बाद से, कर्नल असीमी गोइता लगातार बढ़ते जिहादी हमलों को रोकने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

Advertisement

जब मारे गए किराए के 50 सैनिक

मध्य और उत्तरी माली में हमले बढ़ रहे हैं. जुलाई में, एक काफिले में लगभग 50 रूस से किराए पर लाए गए सैनिक एक अल-कायदा हमले में मारे गए थे. ये किराए के सैनिक खासतौर पर तुआरेग विद्रोहियों के साथ माली की सेना के साथ लड़ रहे थे, जब उनका काफिला जिहादी इलाके में प्रवेश कर गया और टिनजौताने कम्यून के दक्षिण में घात लगाकर हमला किया गया.

यह भी पढ़ें: अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ तुर्की बना सबसे बड़ा हमलावर ड्रोन सप्लायर, मार्केट में 65% सेल

राजधानी में हमले आमतौर पर नहीं देखे जाते हैं. 2022 में, बंदूकधारियों ने शहर से लगभग 60 किलोमीटर (37 मील) दूर एक माली सेना के चेकपॉइंट पर हमला किया था, जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement