दो ट्रेनें, दो बस... छठ से पहले बिहार जा रहीं 4 गाड़ियां हादसे का शिकार

छठ पूजा से पहले जहां देशभर से बिहार-यूपी के लोग अपने घर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं इस दौरान ट्रेन और बसों में हादसे की खबरें भी सामने आ रही हैं. दो दिन के अंदर ही बिहार जा रहीं 4 गाड़ियां हादसे का शिकार हो गईं.

Advertisement
दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन में आग लग गई. दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन में आग लग गई.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

ट्रेनों और बस से लेकर फ्लाइट तक इन दिनों बिहार-यूपी जाने वाले लोगों का हुजूम सभी बस स्टेशनों और एयरपोर्ट्स पर नजर आ रहा है. ट्रेनें फुल चल रही हैं. लोग रिजर्वेशन के लिए परेशान हो रहे हैं. जिन्हें सीट नहीं मिल पा रही है, वे लोग धक्के खाते हुए 30-40 घंटे तक का सफर कर रहे हैं. ऐसे में पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन के दौरान हादसे भी देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement

पहला हादसा बुधवार शाम दिल्ली से दरभंगा जा रही नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में देखने को मिला. इस ट्रेन की तीन बोगियों में यूपी के इटावा के पास आग लग गईं. इनमें एक स्लीपर कोच और दो जनरल बोगियां शामिल थीं. गनीमत रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची. आग पर काबू पाने के बाद जली तीनों बोगियों को ट्रेन से अलग किया गया, इसके बाद अन्य कोचों में यात्रियों को बैठाकर ट्रेन रवाना की गई. इस ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया था कि किसी ने चार्जिंग प्वाइंट में चार्जर लगाया था. वहीं से शॉर्ट सर्किट टाइप का कुछ हुआ था. हल्की सी चिंगारी उठी, इसके बाद अफरा तफरी मच गई थी.

दिल्ली से सहरसा जा रही ट्रेन में लगी आग

दूसरा हादसा इस घटना के करीब 12 घंटे बाद देखने को मिला. उत्तर प्रदेश के इटावा में ही दूसरा बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट हुआ. यहां दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 नंबर की वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई. पेंट्री कार के पास वाली बोगी एस 6 कोच में यह घटना हुई, जिसमें 19 यात्री घायल हो गए. इस घटना के पीछे वजह क्या थी, इसका पता नहीं चल सका. हालांकि, रेलवे अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.

Advertisement

बिहार जा रही डबल डेकर बस जलकर खाक

तीसरी घटना उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुई. दिल्ली से दरभंगा जा रही डबल डेकर बस में बुधवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा-आगरा एक्सप्रेस वे पर आग लग गई. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. हादसे के तुरंत बाद ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी तथा एम्बुलेंस पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया. हादसे के कारण काफी देर तक इस रोड के ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया, जिससे लंबा जाम लग गया. इससे पहले बुधवार को ही नोएडा-ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेसवे पर बिहार जा रही बस में लगी थी, जो छठ पर घर जा रहे यात्रियों के साथ दुर्घटना की चौथी घटना थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement