'हाई स्कूल पास थे महात्मा गांधी, नहीं थी कोई डिग्री', बोले LG मनोज सिन्हा, VIDEO

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक कार्यक्रम में कहा कि महात्मा गांधी के पास लॉ कोई डिग्री नहीं थी, उनके पास बस एक हाई-स्कूल डिप्लोमा था. लॉ प्रैक्टिस करने के लिए उन्होंने क्वॉलिफ़ाई किया था, सिन्हा ने कहा कि सिर्फ डिग्री एजुकेशन नहीं है.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (फाइल फोटो- पीटीआई) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (फाइल फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • ग्वालियर ,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि महात्मा गांधी के पास लॉ की कोई डिग्री नहीं थी. उन्होंने कहा कुछ लोग प्रतिकार भी करेंगे, लेकिन मैं तथ्यों के साथ आगे बात करूंगा. उपराज्यपाल का ये वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

23 मार्च को ग्वालियर की ITM यूनिवर्सिटी में मनोज सिन्हा ने डॉ. राममनोहर लोहिया स्मृति व्याख्यान समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी, राजनेता और दार्शनिक के तौर पर डॉ. लोहिया ने बराबरी, मानवीय गरिमा और सामाजिक न्याय के लिए अथक प्रयास किए और आम आदमी को नई उम्मीद दी थी.

Advertisement

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज सिन्हा ने कहा कि कौन कहेगा कि गांधी जी शिक्षित-प्रशिक्षित नहीं थे? लेकिन क्या आपको पता है कि उनके पास कोई यूनिवर्सिटी डिग्री या क्वॉलिफ़िकेशन नहीं थी. उनके पास बस एक हाई-स्कूल डिप्लोमा था. लॉ प्रैक्टिस करने के लिए उन्होंने क्वॉलिफ़ाई किया था, मगर उनके पास कोई लॉ डिग्री नहीं थी. मनोज सिन्हा ने कहा कि सिर्फ डिग्री एजुकेशन नहीं है. 

 

मनोज सिन्हा ने महात्मा गांधी को लेकर कहा कि जितनी चुनौतियां आईं, जितनी परीक्षाएं आईं, उन्होंने सत्य कभी नहीं त्यागा और महात्मा गांधी ने अंतरध्वनि को पहचान लिया. इसका परिणाम हुआ कि राष्ट्रपिता हो गए. एक और चीज़ मैं कहना चाहता हूं. शायद कम लोगों को मालूम हो. देश के कई पढ़े-लिखे लोगों को भी भ्रांति है कि गांधी जी के पास लॉ डिग्री थी. गांधी जी के पास कोई डिग्री नहीं थी. सिन्हा ने कहा कि शिक्षा डिग्री से ज्यादा महत्वपूर्ण होती है.

Advertisement

कबीर और सचिन ने पहचानी अपनी अंतर्ध्वनि

मनोज सिन्हा ने कहा कि कबीर दास पढ़ने की बात छोड़िए, वह नाम लिखना भी नहीं जानते थे. लेकिन उन पर एक हजार से ज्यादा पीएचडी हो चुकी हैं. लेकिन कबीर ने भी अपनी अंतर्ध्वनि पहचानी. सचिन तेंदुलकर के पास भी कोई डिग्री नहीं थी. वह सिर्फ हाई स्कूल पास हैं. उन्होंने भी अपनी अंतर्ध्वनि पहचानी.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement