प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में एक बार फिर से आग लगने का मामला सामने आया है. कुंभ मेला के सेक्टर 8 में बजरंग दास मार्ग पर आग लगी है. मौके पर फायर बाइक की टीम पहुंची और आग बुझाने की कोशिश करने लगी.
आग लगने की घटना निजी संस्था के शिविर में हुई, जिससे टेंट और अन्य सामान जलकर राख हो गए. हालांकि, ये अच्छा रहा कि फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ की भारी भीड़ का नई दिल्ली में असर, बंद की गई काउंटर से प्लेटफॉर्म टिकट
सेक्टर 18-19 में भी लगी थी आग
दो दिन पहले महाकुंभ मेला के सेक्टर 18 और 19 के बीच आग लग गई थी. इस आग ने कई टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी मच गई थी. दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में मदद की.
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने आग पर जल्द काबू पा लिया था, और इसमें कोई चोटिल नहीं हुआ, लेकिन श्रद्धालुओं और संतों के कई सामान इस अग्निकांड में राख हो गए थे.
सेक्टर 18 में पहले भी लगी आग
गौरतलब है कि इसी तरह की आग पहले भी सेक्टर 18 में लगी थी. शंकराचार्य मार्ग पर स्थित हरिहरानंद कैंप में 20 से अधिक टेंट आग की चपेट में आ गए थे. दमकल कर्मियों ने तुरंत पहुंचकर आग पर कुछ ही समय में काबू पा लिया था. उस घटना में भी कोई घायल नहीं हुआ था.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ के समापन के लिए बचे 10 दिन, भीड़ को लेकर अभी क्या है हालात?
महाकुंभ सिलिंडर ब्लास्ट की घटना
इससे पहले, 19 जनवरी को भी महाकुंभ के सेक्टर 19 के कैम्प क्षेत्र में तीन गैस सिलेंडरों की विस्फोट के बाद आग लग गई थी. फायर विभाग की तुरंत प्रतिक्रिया की वजह से आग पर जल्दी काबू पा लिया गया और उसमें भी कोई हताहत नहीं हुआ था. हालांकि, लगातार आग की इन घटनाओं ने महाकुंभ मेले में सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
संतोष शर्मा