Advertisement

Atiq Ahmed News Updates: अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज के नैनी जेल पहुंची UP पुलिस, 24 घंटे में तय किया 1300 KM का सफर

aajtak.in | नई दिल्ली | 27 मार्च 2023, 11:51 PM IST

24 घंटे में 1300 किलोमीटर का सफर तय कर आखिरकार उत्तर प्रदेश पुलिस बाहुबली अतीक अहमद को गुजरात से लेकर प्रयागराज पहुंच गई है. उसे नैनी जेल में रखा गया है. अब कल प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में अतीक की पेशी होगी. पेशी के दौरान उसका भाई अशरफ और एक अन्य आरोपी भी वहां मौजूद रहेगा.

अतीक अहमद (फाइल फोटो)

बाहुबली नेता अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल से निकलकर 24 घंटे का सफर तय करने के बाद अब प्रयागराज के नैनी जेल पहुंच चुका है. यूपी पुलिस की टीम रविवार शाम करीब 5.40 बजे को अतीक को लेकर साबरमती जेल से निकली थी. 1300 किलोमीटर का सफर तय कर काफिले ने सोमवार की शाम करीब 4.30 बजे प्रयागराज की सीमा में प्रवेश किया. इसके बाद करीब 5.30 बजे काफिला नैनी जेल पहुंच गया.

अतीक को 6 गाड़ियों के काफिले से यूपी के प्रयागराज लाया गया, जिनमें 2 वज्र वाहन भी हैं. अतीक को वज्र वाहन से ही लाया गया. अतीक को लाने वाली टीम में 45 पुलिसकर्मी शामिल थे. अतीक की मंगलवार को कोर्ट में उसकी पेशी होनी है. उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक आरोपी है. कोर्ट इस मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाएगी.

 

इस मामले में अतीक के भाई अशरफ को भी पेश होना है. पुलिस उसे बरेली जेल से प्रयागराज ला रही है.

6:43 PM (2 वर्ष पहले)

अशरफ भी पहुंचा प्रयागराज

Posted by :- akshay shrivastava

अतीक अहमद के बाद अब उसके भाई अशरफ को लेकर आ रही यूपी पुलिस की टीम का काफिला भी प्रयागराज पहुंच चुका है. उसे सीधे प्रयागराज के नैनी जेल ले जाया जाएगा.

5:39 PM (2 वर्ष पहले)

नैनी जेल पहुंचा यूपी पुलिस का काफिला

Posted by :- akshay shrivastava

अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस का काफिला प्रयागराज के नैनी जेल पहुंच चुका है. अतीक को लाने से पहले ही जेल के बाहर और अंदर गहमागहमी का माहौल शुरू हो गया था. यहां सुरक्षा-व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है. अब उसे कल एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. 

5:23 PM (2 वर्ष पहले)

कुछ ही देर में नैनी जेल पहुंचेगा काफिला

Posted by :- akshay shrivastava

अतीक अहमद को लेकर आ रही पुलिस का काफिला प्रयागराज के घूरपुर इलाके से गुजर चुका है. अब यहां से नैनी जेल पहुंचने में करीब 20 मिनट का समय और लगेगा. यानी कुछ ही देर में अतीक नैनी जेल पहुंच जाएगा.

4:56 PM (2 वर्ष पहले)

प्रयागराज में सिविल लाइन थाने के बाहर बढ़ी सरगर्मी

Posted by :- akshay shrivastava

प्रयागराज के सिविल लाइन थाने के बाहर अचानक पुलिस की सरगर्मी बढ़ गई है. डीसीपी और एसीपी थाने के लॉकअप और कैंपस का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं. भारी फोर्स के साथ थाने के बाहर नवाब युसूफ रोड पर बैरिकेडिंग की गई है.

Advertisement
4:39 PM (2 वर्ष पहले)

प्रयागराज पहुंचा यूपी पुलिस का काफिला

Posted by :- akshay shrivastava

रविवार की शाम करीब 5.40 बजे गुजरात की साबरमती जेल से अतीक को लेकर निकला यूपी पुलिस का काफिला करीब 4.30 बजे प्रयागराज की सीमा में दाखिल हो गया. यहां से उसे सीधे नैनी जेल ले जाया जा रहा है.

4:01 PM (2 वर्ष पहले)

कोर्ट के आदेश के बाद नैनी जेल में तैयारियां शुरू

Posted by :- akshay shrivastava

उमेश पाल किडनैपिंग केस के आरोपी बाहुबली अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ और तीसरे आरोपी फरहान को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में रखा जाएगा. यह आदेश एमपी-एमएलए कोर्ट के जज डॉक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला ने दिया है. अदालत का यह आदेश जेल के अधीक्षक को भेज दिया गया है. धूमनगंज थाने के इंस्पेक्टर की अर्जी के बाद कोर्ट का आदेश नैनी जेल भेज दिया गया.

3:50 PM (2 वर्ष पहले)

रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण रुका काफिला

Posted by :- akshay shrivastava

चित्रकूट के खोह रेलवे क्रॉसिंग बंद होने की वजह से अतीक अहमद को ला रही यूपी पुलिस का काफिला रोका गया. इस दौरान हथियारबंद पुलिसकर्मियों ने चारों तरफ से अतीक अहमद की वैन को घेर लिया.

3:45 PM (2 वर्ष पहले)

प्रयागराज से 110 किलोमीटर दूर है UP पुलिस का काफिला

Posted by :- akshay shrivastava

अतीक अहमद को लेकर आ रहा उत्तर प्रदेश पुलिस का काफिला प्रयागराज से अब सिर्फ 110 किलोमीटर दूर है. इधर, अतीक, उसके भाई अशरफ और आरोपी फरहान को यूपी की नैनी जेल में रखने का फैसला लिया गया है. यह आदेश नैनी जेल के अधीक्षण के पास भी पहुंच गया है.

2:19 PM (2 वर्ष पहले)

महोबा पहुंचा अतीक का काफिला

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अतीक को ले जा रही यूपी पुलिस का काफिला महोबा पहुंच गया है. यहां से शाम 5 बजे तक प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है. 

Advertisement
1:44 PM (2 वर्ष पहले)

प्रयागराज के नैनी जेल में तैयारियां शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूपी पुलिस की टीमें अतीक और अशरफ को लेकर प्रयागराज पहुंच रही हैं. दोनों को आज रात प्रयागराज की नैनी जेल में रखा जाएगा. अतीक और अशरफ को लेकर जेल में तैयारियां शुरू की गईं हैं. जेल के आसपास बैरिकेडिंग लगाई गई हैं. प्रयागराज पुलिस की टीम जेल में सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना करने पहुंची है.

11:49 AM (2 वर्ष पहले)

सीतापुर पहुंचा अशरफ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अतीक के भाई अशरफ अहमद को लेकर पुलिस सीतापुर पहुंच गई है. 

11:45 AM (2 वर्ष पहले)

बरेली से प्रयागराज लाया जा रहा अशरफ, सभी जिलों में अलर्ट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अशरफ को बरेली से प्रयागराज लाया जा रहा है. पुलिस का काफिला शाहजहांपुर , सीतापुर के रास्ते प्रयागराज पहुंचेगा. इन जिलों में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. 

10:56 AM (2 वर्ष पहले)

शाहजहांपुर पहुंचा अशरफ का काफिला

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अशरफ को बरेली जेल से लेकर पुलिस की टीम प्रयागराज के लिए निकल गई है. अभी अशरफ का काफिला शाहजहांपुर पहुंचा है. 

 

10:39 AM (2 वर्ष पहले)

बरेली से प्रयागराज लाया जा रहा अतीक का भाई

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज लाया जा रहा है. कल प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट  उमेश पाल अपहरण कांड में अपना फैसला सुनाएगी. 28 फरवरी 2006 को अतीक अहमद ने राजू पाल हत्याकांड में गवाह रहे उमेश पाल का अपहरण करवा लिया था. उसे कर्बला स्थित कार्यालय में ले जाकर अतीक ने रात भर पीटा और फिर उसके लिखित हलफनामे पर दस्तखत करवा लिए थे. अगले दिन अतीक के गुर्गों ने उमेश पाल अदालत में खड़ा किया और उसकी गवाही भी कोर्ट में करवा दी.उमेश पाल ने बयान दिया कि वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं था, ना ही उसने किसी को वहां देखा. 

28 फरवरी 2006 को उमेश पाल का अपहरण करवा कर 1 मार्च 2006 को उमेश पाल का कोर्ट में बयान करवा दिया गया था. लेकिन सत्ता बदलते ही बसपा सरकार आते ही 5 जुलाई 2007 को उमेश पाल ने अतीक अहमद अशरफ और उसके गुर्गों के खिलाफ धूमनगंज थाने में अपरहण की एफआईआर दर्ज करवा दी थी. 

Advertisement
10:28 AM (2 वर्ष पहले)

अनहोनी की बात नहीं- डिप्टी सीएम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के कहा कि हम कानून का पालन कर रहे हैं. न्यायपालिका के सामने हम अतीक को पेश करेंगे. कोर्ट का जो आदेश होगा, उसका पूरा पालन किया जाएगा. अनहोनी की बात नहीं है, हम लोग कानून का पालन करने वाले लोग हैं और इस मामले में भी कानून का पालन होगा अदालत के भीतर हम लोग पूरी ताकत के साथ पक्ष रखेंगे. गुंडे, अपराधियों पर जो हमारी कार्रवाई है, वह जारी रहेगी. 

 

 

 

10:25 AM (2 वर्ष पहले)

काफिले से टकराकर गाय की मौत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूपी पुलिस गैंगस्टर अतीक अहमद को प्रयागराज लेकर आ रही है. जैसे ही काफिला शिवपुरी पहुंचा, यहां अतीक अहमद को ला रहे वाहन से गाय टकरा गई. इससे गाय की मौत हो गई. इसके बाद पूरे काफिले को थोड़ी देर के लिए रोका गया. बाद में काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हुआ. 

9:22 AM (2 वर्ष पहले)

भाई का एनकाउंटर हो सकता है- अतीक की बहन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अतीक अहमद की बहन ने भाई के एनकाउंटर की आशंका जताई है. उन्होंने बताया कि वे गुजरात से ही अतीक को ला रही पुलिस की टीम के काफिले के पीछे आ रही हैं. उन्होंने बताया कि उनके दूसरे भाई अशरफ अहमद को भी बरेली से प्रयागराज लाया जा रहा है. 

9:08 AM (2 वर्ष पहले)

झांसी : पुलिसलाइन में रोका गया काफिला

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

चार साल बाद अतीक अहमद यूपी पहुंचा है. गुजरात के साबरमती से अतीक को ला रही टीम झांसी पहुंच गई है. झांसी के रिजर्व पुलिसलाइन में थोड़ी देर के लिए काफिले को रोका गया है. यहां से फिर प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा. 

9:06 AM (2 वर्ष पहले)

अतीक को नैनी जेल में रखा जाएगा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अतीक अहमद को प्रयागराज में नैनी जेल में रखा जाएगा. अतीक की रात नैनी जेल में कटेगी. इसके बाद यहां से मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

Advertisement
8:45 AM (2 वर्ष पहले)

यूपी में दाखिल हुआ अतीक का काफिला

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अतीक अहमद को ला रही पुलिस की टीम की उत्तर प्रदेश में एंट्री हो गई है. काफिला एमपी के शिवपुरी से यूपी के झांसी में दाखिल हुआ है.

8:20 AM (2 वर्ष पहले)
7:36 AM (2 वर्ष पहले)

सभी जिला कप्तान अलर्ट पर

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने के बाद सभी जिलों के कप्तान अतीक अहमद के काफिले के रूट को क्लियर कराएंगे. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस कप्तान को अलर्ट पर रखा है. पुलिस को इनपुट मिला है कि अतीक अहमद के लोग झांसी के आसपास काफिले में प्रवेश करने की कोशिश करेंगे. झांसी, जालौन, बांदा, महोबा और चित्रकूट के पुलिस कप्तानों को अतीक अहमद के काफिले को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ निकालने का निर्देश दिया गया है. (इनपुट- संतोष शर्मा)

 

7:24 AM (2 वर्ष पहले)

शिवपुरी टोल पर पहुंचा अतीक का काफिला

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अतीक को प्रयागराज ला रहा पुलिस का काफिला शिवपुरी टोल पर पहुंच गया है. 

पढ़ें: माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को आज सुबह बरेली जेल से लाया जाएगा प्रयागराज, दर्ज हैं 52 केस

 


 

7:19 AM (2 वर्ष पहले)

केशव प्रसाद मौर्य ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
Advertisement
7:16 AM (2 वर्ष पहले)

उमेश पाल हत्याकांड नहीं, अपहरण मामले में आना है फैसला

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

28 मार्च को कोर्ट का जो फैसला आना है, वह उमेश पाल की हत्या का केस नहीं है. बल्कि, उस दिन फरवरी 2006 में उमेश पाल की किडनैपिंग के बाद हुई FIR में फैसला आना है. अपहरण के इस मामले को लेकर 2007 में उमेश ने अतीक और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. तब राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार थी. 

7:13 AM (2 वर्ष पहले)

जानिए पल पल का अपडेट :

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

> कोटा से होते हुए सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस का काफिला राजस्थान के बारां शहर पहुंच गया है. अब यहां से मध्य प्रदेश के शिवपुरी की ओर बढ़ रहा है.
> कोटा के ताथेड़ में अतीक अहमद को लेकर जा रही प्रयागराज पुलिस का काफिला थोड़ी देर के लिए रुका है. 
> अतीक अहमद को लेकर आ रही प्रयागराज पुलिस का काफिल रात 3 बजकर 15 मिनट पर कोटा पहुंच गया था. वहां से बारां की ओर बढ़ा.
> बाहुबली अतीक से नजदीकी की वजह से 17 पुलिसवालों का प्रयागराज से ट्रांसफर कर दिया गया है. इससे पहले भी दो इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसवालों को प्रयागराज से ट्रांसफर कर दिया गया था. रविवार को ट्रांसफर किए गए पुलिसवालों में एक सब इंस्पेक्टर, एक उर्दू ट्रांसलेटर, चार सिपाही और 11 हेड कांस्टेबल शामिल हैं. 
> अतीक अहमद को लेकर आ रही प्रयागराज पुलिस का काफिला यूपी के जिन जिलों से गुजरेगा, उन जिलों की पुलिस को डीजीपी हेडक्वार्टर की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. निर्देश में कहा गया है कि काफिले के रास्ते में किसी भी तरह के जाम या अवरोध न आए. 
> पुलिस ने काफिले में शामिल गाड़ियों में पेट्रोल डलवाने के लिए उदयपुर के नजदीक काफिले को रोका. 
> रात करीब 10.15 बजे यूपी पुलिस का काफिला उदयपुर से 8-9 किलोमीटर दूर रोका गया. 
> शाम करीब 8.15 बजे यूपी पुलिस का काफिला गुजरात से राजस्थान में दाखिल हो गया. 
> शाम करीब 7.05 बजे अतीक को लेकर पुलिस साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर से निकली. 
> शाम करीब 6.15 बजे पुलिस का कफिला उसे लेकर गांधीनगर जिले के चिलोडा से गुजरा. 
> जेल से निकलते वक्त अतीक बोला- कोर्ट के कंधे पर बंदूक रखकर मुझे जान से मारना चाहते हैं. 
> पुलिस शाम करीब 5:40 बजे अतीक को साबरमती जेल से लेकर निकली.

7:09 AM (2 वर्ष पहले)

क्या है संभावित रूट?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पुलिस के काफिले का रूट लगभग तय हो गया है. शाम 8.15 बजे के बाद ये काफिला राजस्थान की सीमा में पहुंचा. वहां से उदयपुर, कोटा होते हुए शिवपुरी पहुंचा. यहां से काफिला झांसी और चित्रकूट से सीधे प्रयागराज पहुंचेगा. इससे पहले दूसरे रूट अहमदाबाद से इंदौर, गुना, शिवपुरी से झांसी और फिर चित्रकूट से प्रयागराज पहुंचने की संभावना जताई जा रही थी.

7:08 AM (2 वर्ष पहले)

सिर्फ 5 पुलिसकर्मियों के पास फोन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

साबरमती जेल से अतीक को लेकर लौट रही 45 पुलिसकर्मियों की टीम में सिर्फ 5 अधिकारियों के पास ही मोबाइल फोन है. इनमें IPS अभिषेक भारती, एक अन्य IPS और 3 डीएसपी शामिल हैं. जिस वज्र वाहन में अतीक सवार है, उसमें तैनात किसी पुलिसकर्मी के पास मोबाइल नहीं है. इन 5 अफसरों को छोड़कर सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल पहले ही जब्त किए जा चुके हैं. 

अतीक को साबरमती जेल से लाने के लिए यूपी पुलिस की टीम रविवार सुबह ही गुजरात पहुंच गई थी. दरअसल, अतीक और उसका भाई अशरफ उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी हैं. अतीक के भाई और पूर्व विधायक अशरफ की बात करें तो वह बरेली जेल में कैद है. उसे सोमवार सुबह 10 बजे यहां से प्रयागराज ले जाया जाएगा. मंगलवार को कोर्ट में उसकी पेशी होनी है. अतीक के साथ अशरफ को भी ट्रायल का सामना करना होगा.

7:04 AM (2 वर्ष पहले)

गुप्त रूट से प्रयागराज लाया जा रहा अतीक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अतीक को जिस काफिले में लाया जाएगा, उसमें 6 गाड़ियां शामिल हैं. इनमें 2 वज्र वाहन भी हैं. सड़क मार्ग से लाते वक्त अतीक अहमद को वज्र वाहन के अंदर ही रखा गया है. जिस रूट से अतीक को प्रयागराज लाया जा रहा है, उसे पूरी तरह से गुप्त रखा गया है. अतीक को गुजरात से प्रयागराज लाने में 30 घंटे से ज्यादा वक्त लग सकता है.

Advertisement
7:03 AM (2 वर्ष पहले)

उमेश पाल अपहरण मामले में आना है फैसला

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक आरोपी है. प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि प्रयागराज की कोर्ट में मामले में 28 मार्च को फैसला आना है. सभी अभियुक्तों को फैसले की तारीख पर कोर्ट में पेश किया जाना है और फिर वापस उन्हें संबंधित जेलों में भेजा जाएगा. एमपी-एमएलए कोर्ट ने 23 मार्च को सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था और अतीक को पेश करने का आदेश दिया था. अगर अतीक को दोषी पाया गया और सजा सुनाई गई तो ये पहला केस होगा, जिसमें उसे सजा मिलेगी. अतीक पर 100 से ज्यादा केस हैं.