लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बोले- डिप्टी अध्यक्ष धर्मेगौड़ा की मौत की जांच जरूरी

कर्नाटक विधानपरिषद के डिप्टी स्पीकर एस.एल. धर्मेगौड़ा की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने मौत की उच्चस्तरीय जांच कराने की बात कही है.

Advertisement
लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला (फाइळ फोटो) लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला (फाइळ फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • विधानपरिषद के डिप्टी स्पीकर की संदिग्ध मौत
  • कुछ दिन पहले सदन में हुई थी धक्कामुक्की

कर्नाटक विधानपरिषद के डिप्टी स्पीकर एस.एल. धर्मेगौड़ा की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने मौत की उच्चस्तरीय जांच कराने की बात कही है. इससे पहले जेडीएस प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा था कि वो इसे सुसाइड मानने को तैयार नहीं हैं, ये एक राजनीतिक हत्या है.

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि डिप्टी स्पीकर एस.एल. धर्मेगौड़ा के निधन की दुखद खबर से व्यथित हूं. पीठासीन अधिकारी के रूप में उनके साथ सदन में हुआ घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण था. घटनाक्रम लोकतंत्र की गरिमा पर कठोर आघात था. धर्मेगौड़ा की मृत्यु की उच्च स्तरीय-निष्पक्ष जांच आवश्यक है.

Advertisement

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही कर्नाटक की विधान परिषद में काफी हंगामा हुआ था. इसी दौरान स्पीकर की कुर्सी पर बैठे एस.एल. धर्मेगौड़ा के साथ धक्कामुक्की की गई थी और उन्हें कुर्सी से जबरन उतार दिया गया था. मंगलवार को उनका शव रेलवे ट्रैक पर मिला. इस मौत के बाद सब हैरान रह गए थे.

देखें: आजतक LIVE TV

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, एस.एल. धर्मेगौड़ा बीती रात को ही अपने घर से निकले थे और ड्राइवर को कह कर गए थे कि वो किसी को लेने जा रहे हैं, लेकिन जब लंबे वक्त तक उनका कुछ पता नहीं लगा तो पुलिस को जानकारी मिली और जब जांच की गई तो रेलवे ट्रैक के पास उनका शव मिला. साथ ही एक सुसाइड नोट भी था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement