Lohri पर अपनों को शेयर करें ये संदेश, खास अंदाज में दें लोहड़ी की शुभकामनाएं

Happy Lohri 2026 Wishes in Hindi: मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है. लोहड़ी का त्योहार सुख-समृद्धि और नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन लोग अग्नि के चारों ओर घेरा बनाकर परिक्रमा करते हैं. अग्नि में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली डाली जाती हैं. इस अवसर पर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों और प्रियजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से खास मैसेज भेजकर लोहड़ी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
Lohri Wishes in Hindi (File Photo- PTI) Lohri Wishes in Hindi (File Photo- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

> दिल की खुशी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार 
लोहड़ी की शुभकामनाएं!


> लोहड़ी की आग में दहन हों सारे गम,
खुशियां आएं आपके जीवन में हरदम
Happy Lohri 2026!


> पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार
लोहड़ी का त्योहार, लाया खुशियां हजार
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार!


> लोहड़ी आए बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला
चांद भी करे आप पर ही उजाला
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Advertisement


> फिर आ गई नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ
लोहड़ी 2026 की शुभकामनाएं!


> लोहड़ी पर गुड़, गजक और रेवड़ी की मिठास का आनंद लें.
लोहड़ी का त्योहार आपको खुशियां और सौभाग्य प्रदान करे! 
Happy Lohri 2026!


>  जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो,
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो,
लोहड़ी का यह प्रकाश,
आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे.
लोहड़ी 2026 की शुभकामनाएं!


> पंजाब दा भंगड़ा ते मक्‍खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राई,
त्‍वानू लोहड़ी दी लख-लख वधाई!
लो जी लोहड़ी 2026 आई!
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement