ममता बनर्जी बस प्रधानमंत्री बनने के सपने को पूरा करने के लिए... लॉकेट चटर्जी का तंज

लॉकेट चटर्जी ने ममता पर हमला करते हुए कहा कि यहां बंगाल में उद्योग और शिल्प के नाम पर सिर्फ चप शिल्प, झूठे वायदे शिल्प, हथियारों के अवैध कारोबार शिल्प और तोलाबाजी शिल्प चल रहा है.

Advertisement
लॉकेट चटर्जी लॉकेट चटर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST
  • चटर्जी बोलीं- पीएम बनना चाहती हैं ममता
  • ममता पर हमलावर हुईं लॉकेट चटर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधे- सीधे निशाना साधते हुए हुगली के सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि बंगाल में उद्योग और शिल्प के नाम पर सिर्फ " चप शिल्प, झूठे वायदे शिल्प, हथियारों के अवैध कारोबार शिल्प और तोलाबाजी शिल्प चल रहा है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश के प्रधानमंत्री बनने के सपने को पूरा करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य भागे- भागे दौड़े- दौड़े फिर रही है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि सिंगूर में उद्योग लगाने के नाम पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टाटा कंपनी को टाटा बाय-बाय कर दिया. बंगाल के लोग और छात्र रोजगार की तलाश में बंगाल से पलायन कर रहे हैं. एशिया के सबसे बड़े टायर निर्माण कंपनी डनलप कारखाना नीलामी की कगार पर पहुंच गया है लेकिन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने प्रधानमंत्री बनने के सपने को पूरा करने की चिंता है.

लॉकेट चटर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि बंगाल में राजनीतिक तौर पर बीजेपी को दरकिनार करने के लिए तृणमूल सीपीएम के साथ फिश फ्राई और बिरयानी का कल्चर अपना रही है.

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आत्मनिरीक्षण करने के पिछले दिनों लॉकेट के बयान को लेकर दिलीप घोष के साथ मतभेद की खबरों से लॉकेट ने इनकार करते हुए कहा कि बंगाल बीजेपी में कोई मतभेद नहीं है और इस तरह की सांगठनिक बातें मीडिया के सामने कह भी नहीं सकती. यदि उनके बीच कोई मतभेद होगा तो वे आपस में मिल बैठकर सुलझा लेंगे.

Advertisement

इनपुट- भोला नाथ साहा

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement