लैंड फॉर जॉब घोटाला: लालू के खिलाफ मुकदमा चलाने को सरकार से मिली इजाजत

3 जुलाई को सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी. इस नई सप्लीमेंट्री चार्जशीट में तेजस्वी यादव का नाम पहली बार आया है. इसमे लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी समेत 16 लोगों के नाम हैं. इसमें ही रेलवे के आरोपी अधिकारियों और नौकरी लेने वालों के नाम भी शामिल हैं.

Advertisement
लालू यादव-फाइल फोटो लालू यादव-फाइल फोटो

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

लैंड फॉर जॉब मामले में दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आरोपी पूर्व रेलमंत्री लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की गृह मंत्रालय ने इजाजत दे दी है. जमीन के बदले नौकरी के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ दाखिल सीबीआई की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर हुई सुनवाई के दौरान राऊज एवेन्यू कोर्ट को सीबीआई ने जानकारी दी. अब चार्जशीट पर 21 सितंबर को विशेष सीबीआई अदालत सुनवाई करेगी.

Advertisement

सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मामला चलाने के लिए गृह मंत्रालय से अनुमति मिल गई है. लेकिन इसी मामले में संलिप्त तीन सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मामला चलाने के लिए अभी इजाजत का इंतजार है.
 
पिछली सुनवाई में सीबीआई ने राऊज एवेन्यू को बताया था कि अभी लालू यादव और तीन रेलवे अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए  सरकार से सेंक्शन नही मिला है.
 
3 जुलाई को सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी. इस नई सप्लीमेंट्री चार्जशीट में तेजस्वी यादव का नाम पहली बार आया है. इसमे लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी समेत 16 लोगों के नाम हैं. इसमें ही रेलवे के आरोपी अधिकारियों और नौकरी लेने वालों के नाम भी शामिल हैं.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर साल 2004 से 2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के ग्रुप डी अभ्यर्थियों से जमीन लेकर नौकरी देने का आरोप लगा था. इसके बाद सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी ,तेजस्वी यादव समेत 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement