लखीमपुर खीरी कांड के बाद विपक्ष का केंद्र और राज्य सरकार पर हल्ला बोल जारी है. इस बीच, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हमला बोला है. राहुल ने ट्वीट किया कि इस मंत्री को बर्खास्त न करके भाजपा न्याय की प्रक्रिया में बाधा डाल रही है. इसके अलावा, प्रियंका गांधी ने पूछा कि क्या बेटे की गिरफ्तारी के बाद भी मंत्री को पद पर रहने का अधिकार है?
इससे पहले, हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. अदालत ने उसे तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. इसके अलावा, अजय मिश्रा की बर्खास्तगी को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मौन व्रत रखा है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.रात 8 बजे की फ्लाइट से वह दिल्ली पहुंची. वह मंगलवार को केंद्र और संगठन में एक अहम मीटिंग में हिस्सा लेंगी. प्रियंका गांधी मंगलवार को वीडियो कॉल के जरिये अंतिम अरदास में शामिल होंगी.
लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ''मंत्री का बेटा किसानों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार. क्या अब भी मंत्री को अपने पद पर बने रहने का है अधिकार? निष्पक्ष जांच और न्याय के लिए केंद्रीय गृह मंत्री की बर्खास्तगी जरूरी है. नरेंद्र मोदी जी अपने मंत्री को संरक्षण देना बंद करिए.''
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''इस मंत्री को बर्खास्त ना करके भाजपा न्याय की प्रक्रिया में बाधा डाल रही है. केंद्र सरकार ना तो किसानों की परवाह करती है, ना ही हत्या के शिकार भाजपा कार्यकर्ताओं की.''
लखीमपुर खीरी में पिछले हफ्ते हुई हिंसा के मुख्य आरोपी और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को सीजेएम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. अदालत ने तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. अब अगले तीन दिनों तक एसआईटी आशीष से और अधिक पूछताछ कर सकेगी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मौन व्रत के लिए लखनऊ हजरतगंज में गांधी प्रतिमा पहुंच गई हैं. उनके साथ वहां सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं. प्रियंका का मौन व्रत शुरू हो चुका है. कांग्रेस पार्टी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्ख़ास्त करने की मांग कर रही है.
आशीष मिश्रा केस में सुनवाई पूरी हो चुकी है. जज फिलहाल कोर्ट रूम से चले गए हैं. कुछ देर में आदेश जारी होगा. इसके बाद साफ होगा कि क्या आशीष को पुलिस रिमांड में भेजा जाएगा या नहीं.
सुनवाई के दौरान पुलिस की तरफ से कहा गया कि आशीष मिश्रा से सिर्फ 12 घंटे पूछताछ हो पाई, जिसमें उसने जवाब नहीं दिए. इसलिए उनको 14 दिन की पुलिस हिरासत चाहिए. वहीं आशीष के वकील ने कहा कि पुलिस पर आशीष से पूछने के लिए सिर्फ 40 ही सवाल थे, जिनको पूछ लिया गया था. आशीष के वकील ने कहा कि 12 घंटे की सुनवाई में सिर्फ एक बार पानी दिया गया था. बिना ब्रेक के लगातार सवाल पूछे जाते रहे जिनके जवाब दिए गए.
आशीष के वकील की तरफ से कहा गया कि अगर पुलिस को पूछताछ ही करनी है तो वह जेल में जाकर कर सकती है.
सुनवाई में आशीष मिश्रा के अधिवक्ता अवधेश सिंह के साथ पुलिस की तरफ से एडिशनल डायरेक्टर अभियोजन राजेश श्रीवास्तव और सहायक अभियोजन अधिकारी एसपी यादव भी मौजूद थे. पुलिस ने 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी दी थी. सुनवाई कुछ देर के लिए बाधित भी हुई. ऐसा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को कनेक्ट करने में हुई दिक्कत की वजह से हुआ.
आशीष मिश्रा के मामले पर CJM कोर्ट में कुछ देर में सुनवाई होगी. कोर्ट में आशीष मिश्रा के वकील पहुंच चुके हैं. एसआईटी ने आशीष मिश्रा की 14 दिन की पुलिस रिमांड मांगी है.
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रियंका गांधी के मौन व्रत पर निशाना साधते हुए कहा, आप छत्तीसगढ़, जहां किसानों की हत्या और राजस्थान में दलित की मोब्लिंचिंग से हत्या हुई, उस पर आपने मौन क्यों रखा है? न ही आप वहां गई! शायद वहां का रास्ता भूल गई है। इसलिए मैं दोनों राज्यो का गूगल मैप भेज रहा हूं.'
लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में राजस्थान में भी कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इसमें प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामल हुए. कहा गया कि वे लोग गांधीवादी नीतियों का अनुसरण कर विरोध जता रहे हैं.
लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा से जुड़े मामले पर सुनवाई अब 2 बजे होगी. पहले यह सुनवाई 12 बजे होनी थी. एसआईटी आज आशीष मिश्रा की 14 दिन की पुलिस रिमांड मांगेगी. (इनपुट - संतोष शर्मा)
बंद के दौरान मुंबई में तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं. मुंबई में बसों पर पत्थर फेंके गए, जिसके बाद BEST बस सर्विस बंद हो गई है. बसों पर ये हमले धारावी, मानखुर्द, शिवाजी नगर, चारकोप, ओशिवारा, देवनार और इनऑर्बिट मॉल के पास हुए. पढ़ें पूरी खबर
महाराष्ट्र बंद के दौरान सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल और नवाब मलिक हुतात्मा चौक पहुंचे. वहां बंद के समर्थन में उन्होंने नारेबाजी की. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि महा विकास अघाड़ी ने बंद का एलान किया था. हमारी मांग और आवाज़ पर जनता ने समर्थन दिया है. कई जगह यह बंद शांतिपूर्वक देखा गया है. कुछ जगहों पर पत्थरबाजी के मामले भी सामने आए हैं, जो ठीक नहीं है. लोग इस तरह की हरकतें न करें.
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लखीमपुर खीरी कांड पर लेख लिया है. इसमें महाराष्ट्र बंद का जिक्र किया गया है. इसके अलावा वरुण गांधी की तारीफ की गई है. बता दें कि वरुण ने लखीमपुर खीरी कांड पर सरकार को घेरा था.
प्रियंका गांधी के मौन व्रत का स्थान बदला गया है. अब हजरतगंज में गांधी प्रतिमा पर मौन व्रत होगा. दरअसल, राजभवन में चीफ जस्टिस का शपथ ग्रहण समारोह है. यह कार्यक्रम 11 से डेढ़ बजे तक है, जिसके चलते गांधी प्रतिमा का स्थान तय किया गया है. जानकारी के मुताबिक, प्रियंका 1 बजे तक गांधी प्रतिमा स्थल आएंगी. (इनपुट - समर्थ)
महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में आज बंद का आह्वान किया है, पुणे की सब्ज़ी मंडी में भी बंद देखा गया. पुणे APMC के एडमिनिस्ट्रेटर ने कहा कि यहां सब्जी-फल के रोज 800-900 वाहन आते हैं, लेकिन कल 2,000 वाहन आए थे. मंडी आज बंद रहेगी, कल से खुलेगी.
लखीमपुर खीरी में उत्तर प्रदेश पुलिस आशीष मिश्रा टेनी को आज सीजेएम कोर्ट में पेश करेगी. इससे पहले कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. कोर्ट तय करेगा की आशीष मिश्रा को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजना है या नहीं.
महाराष्ट्र सरकार ने आज लखीमपुर हिंसा के विरोध में Maharashtra Bandh का ऐलान किया था, जिसका असर दिख रहा है.