तीसरी पत्नी की हत्या कर 23 सालों से फरार शख्स गिरफ्तार, बोरे में डालकर बस में रख दी थी लाश

अपनी तीसरी पत्नी की हत्या कर फरार हुए एक शख्स को कर्नाटक के कोप्पल में गिरफ्तार किया गया है. शख्स ने 23 साल पहले पत्नी को मारकर उसके शव को बोरे में भरकर बस में डाल दिया था.

Advertisement
तीसरी पत्नी की हत्या कर 23 सालों से फरार शख्स गिरफ्तार तीसरी पत्नी की हत्या कर 23 सालों से फरार शख्स गिरफ्तार

सगाय राज

  • कोप्पल ,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

23 साल पहले अपनी तीसरी पत्नी की हत्या कर फरार हुए एक शख्स को कर्नाटक के कोप्पल में गिरफ्तार किया गया है. गंगावती पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. 75 साल के हनुमंथप्पा ने साल 2002 में अपनी  पत्नी रेणुकम्मा की हत्या कर दी थी और उसके शव को बस में रख दिया था. उसने शव को बोरे में भरकर कांपली में बस में डाल दिया था और लापता हो गया था.

Advertisement

हत्या के बाद दो दशक तक गायब रहने के बाद हनुमंथप्पा अपने पैतृक गांव रायचूर जिले के मनवी तालुक में हलाधल लौटा. लेकिन पहले से उसकी ताक में बैठी गंगावती पुलिस ने हनुमंथप्पा को गिरफ्तार कर लिया. मामला गंगावती टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.

बता दें कि आए दिन ऐसे मामले आते हैं जिसमें हत्या का कोई आरोपी दशकों से फरार होने के बाद भी पुलिस के चंगुल से बच नहीं पाता. दो माह पहले ही महाराष्ट्र के पालघर जिले में हत्या के एक मामले में आरोपी होने के बाद पिछले 24 वर्षों से फरार एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने बताया कि 50 साल के आरोपी की पहचान मामू उर्फ ​​छोटे उर्फ ​​बाबू ओमप्रकाश श्रीसाहुनी दिवाकर के रूप में हुई है. उसे 27 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कानपुर से गिरफ्तार किया गया. अपराध के पीछे का मकसद बकाया किराया न चुकाने को लेकर विवाद था.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement