पहले रेत डाला पत्नी का गला ,फिर फेसबुक पर लाइव आकर दुनिया को बताया

केरल के कोल्लम में वैवाहिक विवाद के चलते एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात के बाद उसने फेसबुक लाइव पर हत्या स्वीकार की और पत्नी पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए. बाद में आत्मसमर्पण कर पुलिस को सूचना दी. बेटे की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज हुआ.

Advertisement
शख्स ने गला रेतकर की पत्नी की हत्या (Photo: Representational Image) शख्स ने गला रेतकर की पत्नी की हत्या (Photo: Representational Image)

aajtak.in

  • कोल्लम,
  • 22 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

केरल के कोल्लम से एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सोमवार को पुनालुर के पास कूथनदी में एक 39 वर्षीय महिला की उसके पति ने कथित तौर पर गला रेतकर हत्या कर दी. हैरानी की बात तो ये हैं कि हत्या के बाद उसने फेसबुक लाइव पर सबके सामने इसकी घोषणा भी की. पुलिस ने ये जानकारी दी है.

Advertisement

मृतका की पहचान कोल्लम के कूथनदी, प्लाचेरी, वलक्कुडु निवासी शालिनी के रूप में हुई है. उसके पति इसहाक ने बाद में पुनालुर पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया. एफआईआर के अनुसार, दंपति के वैवाहिक जीवन में समस्याएं थीं. एफआईआर में कहा गया है, 'सुबह करीब 6.30 बजे, जब शालिनी नहाने के लिए रसोई के पीछे पाइपलाइन के पास गई, तो आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी गर्दन, छाती और पीठ पर गहरे घाव हो गए.'

अपराध के तुरंत बाद, इसहाक ने फेसबुक पर लाइव आकर हत्या की बात स्वीकार की और शालिनी पर धोखेबाजी और गहनों की हेराफेरी का आरोप लगाया. बाद में वह पुलिस स्टेशन पहुँचा और पुलिस को अपनी पत्नी की हत्या की सूचना दी. पुलिस टीम जल्द ही इसहाक के घर पहुंची जहां उन्होंने शालिनी को मृत पाया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शालिनी का शव बाद में अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

दंपति के 19 वर्षीय बेटे की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक टीम उस घर की जांच कर रही है जहां हत्या हुई थी. पुलिस ने बताया कि पीड़िता और आरोपी दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement