ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या करने के बाद देर तक सोता रहा आरोपी, सबूत मिटाने के लिए कपड़े धोए...फिर

अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी घर चला गया था और शुक्रवार सुबह देर तक सोता रहा. जागने के बाद उसने सबूत नष्ट करने के लिए अपराध के दौरान पहने हुए कपड़ों को धोया. तलाशी के दौरान उसके जूते मिले.

Advertisement
आरोपी अक्सर देर रात नशे की हालत में घर लौटता था. (फोटो: PTI) आरोपी अक्सर देर रात नशे की हालत में घर लौटता था. (फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

कोलकाता के एक अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया आरोपी अपने घर लौटा और सो गया तथा अगली सुबह उसने सबूत नष्ट करने के लिए अपने कपड़े धो लिए. इस मामले की जांच करे रहे एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. हालांकि, पुलिस को आरोपी के जूते पर खून के निशान मिले हैं. वह एक नगर निकाय स्वयंसेवक है. 

Advertisement

तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी
शुक्रवार की सुबह एक महिला पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला, जिससे अस्पताल के सेमिनार हॉल में कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. नगर निकाय स्वयंसेवक को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को शीघ्र सजा देने की मांग को लेकर रविवार को तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहने से पश्चिम बंगाल में सरकारी अस्पतालों में सेवाएं प्रभावित हुईं.

कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने तीन दिन में दूसरी बार रविवार को मेडिकल प्रतिष्ठान का दौरा किया और प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने दावा किया कि जांच पारदर्शी है और लोगों से अफवाहें न फैलाने का आग्रह किया.

गोयल ने कहा, 'अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी घर चला गया था और शुक्रवार सुबह देर तक सोता रहा. जागने के बाद उसने सबूत नष्ट करने के लिए अपराध के दौरान पहने हुए कपड़ों को धोया. तलाशी के दौरान उसके जूते मिले, जिन पर खून के धब्बे थे.'

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या इस अपराध में कोई और भी शामिल था जैसा कि कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं, उन्होंने कहा, 'अभी तक इसका कोई सबूत नहीं है.' गोयल ने बताया कि पुलिस अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है क्योंकि वे इसे अपनी जांच के निष्कर्षों से मिलाना चाहते हैं.

एक पुलिस सूत्र ने बताया कि विशेष जांच दल (SIT) के पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने रविवार को फोरेंसिक इकाई के साथ मिलकर अस्पताल के सेमिनार हॉल से सैंपल एकत्र किए.

टोल-फ्री नंबर होगा शुरू
पुलिस आयुक्त ने कहा, 'हमारे एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीड़िता के माता-पिता को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी है. प्रदर्शनकारियों के साथ हमारी बैठक सार्थक रही और हमें लगता है कि वे संतुष्ट हैं. उनकी मांग के अनुसार हमने यहां तैनात एक सहायक पुलिस अधिकारी को हटा दिया है.' गोयल ने कहा कि पुलिस किसी को छिपाने की कोशिश नहीं कर रही है और जांच पारदर्शी है. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही एक टोल-फ्री नंबर शुरू करेंगे, जिस पर लोग सुझाव या शिकायत दर्ज करा सकेंगे.

हालांकि, प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि वे तब तक अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक वे पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो जाते और उनकी सुरक्षा से संबंधित मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता. गोयल के साथ बैठक के बाद एक जूनियर डॉक्टर ने बताया कि सभी इमरजेंसी और नॉन-इमरजेंसी सेवाओं में काम बंद रहेगा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपराधी के लिए मृत्युदंड की मांग करने की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement