कोलकाता कांड: पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए ममता बनर्जी ने निकाली 3 किमी लंबी पदयात्रा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए टीएमसी की महिला नेताओं के साथ सड़कों पर उतरीं. राम, बाम, शाम के नारों के बीच तृणमूल प्रमुख ने आरोप लगाया कि आरजी कर अस्पताल में भीड़ द्वारा की गई हिंसा के पीछे भाजपा और वाम मोर्चा की साजिश है.

Advertisement
ममता बनर्जी ने निकाली पदयात्रा ममता बनर्जी ने निकाली पदयात्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या पर देशभर में आक्रोश के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पीड़िता के लिए न्याय और आरोपी को फांसी की मांग करते हुए कोलकाता में एक विशाल रैली निकाली. ममता की यह रैली 3 किलोमीटर की है. कोलकाता हाई कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई बर्बरता को लेकर सरकार को फटकार लगाई है, जहां 31 वर्षीय डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

इस बीच, मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल सुदीप घोष को पूछताछ के लिए अपने साल्टलेक ऑफिस में तलब किया. विरोध के बाद अपने पद से इस्तीफा देने वाले घोष को हाई कोर्ट ने छुट्टी पर जाने को कहा.

उल्लेखनीय है कि प्रशासन पर बढ़ते दबाव और डॉक्टरों के विरोध के बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए टीएमसी की महिला नेताओं के साथ सड़कों पर उतरीं. राम, बाम, शाम के नारों के बीच तृणमूल प्रमुख ने आरोप लगाया कि आरजी कर अस्पताल में भीड़ द्वारा की गई हिंसा के पीछे भाजपा और वाम मोर्चा की साजिश है. इस बीच, सीबीआई ने ट्रेनी डॉक्टर की हत्या की जांच तेज कर दी है और आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और चार प्रशिक्षु डॉक्टरों से पूछताछ की है. सीबीआई ने पीड़ित के तीन बैचमेट से भी पूछताछ की है जो घटना की रात ड्यूटी पर थे.

Advertisement

'आरजी कर हॉस्पिटल में हिंसा फैलाने वालों की जानकारी दें'
पश्चिम बंगाल के पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा, 'हमने अपने फेसबुक पेज पर लोगों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए थे. हम आपसे अनुरोध करना चाहते हैं कि इसे व्यापक रूप से प्रसारित करें और किसी भी व्यक्ति के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो हमें बताएं. चाहे उनकी राजनीतिक संबद्धता कुछ भी हो. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हमने करीब 25 लोगों को गिरफ्तार किया है और 9 लोगों की तस्वीरों का मिलान किया गया है.'

पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने कहा, 'बहुत सारी अफवाहें उड़ रही हैं जिनका कोई आधार नहीं है और उनके आधार पर बहुत से तथाकथित विशेषज्ञ कहानियां गढ़ रहे हैं. मामला अब सीबीआई के पास चला गया है और हमें एजेंसी पर भरोसा रखना चाहिए. हमारे पास बहुत कम समय था, उसमें हमारे अधिकारियों ने हर संभव कोशिश की. अगर हमारी टीम में से किसी ने कुछ गलत किया है तो हम कानूनी कार्रवाई के लिए उत्तरदायी हैं. अभी भी अफवाहे क्यों फैलाई जा रही हैं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement