कोलकाता में पैरा शिक्षकों का प्रदर्शन, CM आवास के पीछे आदिगंगा नहर में कूदे प्रदर्शनकारी

पश्चिम बंगाल में पैरा-शिक्षकों ने आज विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान वह आदिगंगा नहर में कूद पड़े और पोस्टर लहराकर नारे लगाने लगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास के पीछे आदिगंगा नहर है.

Advertisement
आदिगंगा नहर में प्रदर्शन करते पैरा शिक्षक आदिगंगा नहर में प्रदर्शन करते पैरा शिक्षक

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • CM आवास के पीछे पैरा शिक्षकों का प्रदर्शन
  • आदिगंगा नहर में कूदे प्रदर्शनकारी

पश्चिम बंगाल में पैरा-शिक्षकों ने आज विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान वह आदिगंगा नहर में कूद पड़े और पोस्टर लहराकर नारे लगाने लगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास के पीछे आदिगंगा नहर है. इसमें कूदकर पैरा-शिक्षक आज विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

पैरा शिक्षकों का एक वर्ग पिछले साल 8 दिसंबर से कोलकाता स्थित शिक्षा भवन के बाहर प्रदर्शन पर बैठा है. शिक्षा भवन में ही शिक्षा मंत्री का दफ्तर है. पैरा शिक्षक दूसरे राज्यों में अपने समकक्षों द्वारा प्राप्त किए गए वेतन के समानांतर एक निश्चित वेतन संरचना की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

इस महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के बजट में पैरा शिक्षकों के लिए तीन प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि की घोषणा की थी. हालांकि, आंदोलनकारियों ने दावा किया कि यह बढ़ोतरी बहुत कम है और इससे उनके आंदोलन में कोई बदलाव नहीं होगा.

सीएम आवास के पीछे आदिगंगा में पैरा शिक्षकों के कूदने के बाद कोलकाता पुलिस हरकत में आ गई है. कोलकाता पुलिस कमिश्नर सौमेन मित्रा समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और सुरक्षा को चाक चौबंद कर दिया गया है. इसके साथ ही 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

(रिपोर्ट- Suryagni Roy)

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement